एक्सप्लोरर
पहले Kabir Singh की 'प्रीति' और अब Shershaah की 'डिंपल' बनकर छाईं Kiara Advani, Ethnic Style में नंबर 1 हैं एक्ट्रेस
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/a8a7682371fd150b1cda252e5265d20d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी (फाइल फोटो)
1/5
![Kiara Advani Ethnic Style: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में अपने किरदार 'प्रीति' से लोगों के दिलों में बस गईं. अब कियारा जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के जरिए एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बनाने आ रही हैं. कियारा बेहद खूबसूरत हैं और एथनिक स्टाइल में उनकी खूबसूरती और निखर जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/9b408188ddbffa148ecc7cf96e76ccb0b2bdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kiara Advani Ethnic Style: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में अपने किरदार 'प्रीति' से लोगों के दिलों में बस गईं. अब कियारा जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के जरिए एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बनाने आ रही हैं. कियारा बेहद खूबसूरत हैं और एथनिक स्टाइल में उनकी खूबसूरती और निखर जाती है.
2/5
![कियारा आडवाणी का हर लुक फैंस को उनका दीवाना बना देता है. अपनी फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के वक्त एक्ट्रेस ने एक ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी को कियारा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. हाथों में चूड़ियां और कानों में झुमके के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/76f407b539c8a79cf0e6fdd92eed496750070.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी का हर लुक फैंस को उनका दीवाना बना देता है. अपनी फिल्म शेरशाह के प्रमोशन के वक्त एक्ट्रेस ने एक ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी को कियारा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. हाथों में चूड़ियां और कानों में झुमके के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था.
3/5
![कियारा ने अपने एथनिक लुक को ट्विस्ट देते हुए एक वाइन कलर के शरारा को बांधनी दुपट्टे और मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. खुले बाल और चोकर नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/de2e29eef32d8a9f8500e78f0c474938a0728.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा ने अपने एथनिक लुक को ट्विस्ट देते हुए एक वाइन कलर के शरारा को बांधनी दुपट्टे और मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. खुले बाल और चोकर नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया था.
4/5
![कियारा ने एक ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और ब्लाउज के साथ पहना था. स्लीक लो बन और गोल्ड ज्वैलरी ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/d28fc30a6b1fac61435ba265987d885474462.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा ने एक ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और ब्लाउज के साथ पहना था. स्लीक लो बन और गोल्ड ज्वैलरी ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए थे.
5/5
![कियारा ने एक सी ग्रीन कलर की फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनी थी. जिस पर फ्लोरल प्रिंट था, जिसे कियारा ने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था. पोकर स्ट्रेट हेयर, पिंक लिप्स और चोकर के साथ कियारा ने इस रॉयल लुक को कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/eb46bad34bf644089f476758467535eefa38a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा ने एक सी ग्रीन कलर की फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनी थी. जिस पर फ्लोरल प्रिंट था, जिसे कियारा ने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था. पोकर स्ट्रेट हेयर, पिंक लिप्स और चोकर के साथ कियारा ने इस रॉयल लुक को कैरी किया था.
Published at : 08 Aug 2021 03:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)