Kiara Advani से Shraddha Kapoor तक, पिंक लहंगा में कहर ढ़ा रही हैं ये 5 हसीनाएं
पेस्टल टोन से प्यार है तो तारा सुतारिया का ये पिंक लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा. तारा सुतारिया ने इसे भारी झुमकों के साथ पेयर किया और देसी लुक को बेस्ट बनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा कियारा आडवाणी ने एक ब्लश पिंक मनीष मल्होत्रा के लहंगे में खूब वाहवाही लूटी. भारी सिल्वर वर्क वाले इस खूबसूरत लहंगे में फुल स्लीव ब्लाउज था. देसी लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस ने इसे एविएटर्स के साथ स्टाइल किया.के एक ब्लश पिंक मनीष मल्होत्रा के लहंगे में खूब वाहवाही लूटी. भारी सिल्वर वर्क वाले इस खूबसूरत लहंगे में फुल स्लीव ब्लाउज था. देसी लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस ने इसे एविएटर्स के साथ स्टाइल किया.
श्रद्धा कपूर का फ्लोरल एम्बेलिश्ड लहंगा किसी भी वेडिंग के लिए परफेक्ट च्वाइस है. एक्ट्रेस ने इसे सिंपल ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
एक परफेक्ट ब्राइड्समेड लुक के लिए, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं. उन्होंने फ्लोरल स्कर्ट को मैचिंग कट-स्लीव रफ़ल ब्लाउज़ और पोटली के साथ पेयर किया.
वेस्टर्न लुक के साथ-साथ इंडियन लुक को भी जान्हवी कपूर बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं. अगर आप ओवर-द-टॉप नहीं जाना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर का ये फुल स्लीव ब्लाउज़ और फ्लेयर्ड फ्लोरल सब्यसाची स्कर्ट आपके लिए एक परफेक्ट पिक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -