ईशान किशन की 'गर्लफ्रेंड' अदिति हुंडिया को जानते हैं आप? इंस्टा पोस्ट की वजह से होती है चर्चा
वर्ल्ड कप क्रिकेट की इंडियन टीम का हिस्सा ईशान किशन (ishan kishan)अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ 210 रन ठोकने वाली ईशान किशन की हर जगह तारीफ होती है. लेकिन सोशल मीडिया की बात करें तो ईशान किशन के साथ साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया की भी काफी तारीफ होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेशे से मॉडल अदिति हुंडिया सोशल मीडिया क्वीन है और वो एडवरटाइजमेंट और म्यूजिक वीडियोज में काफी दिखती है. चलिए जानते हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया के बारे में सब कुछ.
अदिति के प्रोफाइल की बात करें तो अदिति 2017 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर सुर्खियों में आई थी. इस कॉन्टेस्ट में अदिति फाइनलिस्ट बनी थी और इसके बाद अगले साल यानी 2018 में अदिति ने मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर अपने नाम किया था.
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में अदिति बॉलीवुड हीरोइनों से कहीं कम नहीं दिखती. उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हमेशा लाखों फॉलोअर उनके प्रति अपनी दीवानगी का इजहार करते रहते हैं. उनके लाखों फैंस उनके हर पोस्ट को लाइक करते हैं.
अदिति यूं तो सोशल मीडिया क्वीन हैं लेकिन ईशान के साथ उनका लिंक तब जोड़ा गया जब आईपीएल में मुंबई इंडियन ने ईशान किशन को खरीदा और इससे खुश होकर अदिति ने अपने इंस्टा पर एक बधाई पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में अदिति ने प्राउड एंड हैप्पी लिखा था. इसके अलावा भी कई मौकों पर ईशान और अदिति को साथ साथ देखा गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों एक दूसरे को लेकर कितने कमिटेड हैं.
हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन फैंस इन दोनों को एक कपल के रूप में देखने के लिए बेताब हैं.
अदिति की नेटवर्थ की बात करें तो म्यूजिक वीडियोज, विज्ञापन और एंडोर्समेंट के जरिए अदिति अच्छा खासा कमा लेती हैं. मुंबई में अपने मकान में रहने वाली अदिति के पास कई लक्जरी गाड़ियां हैं औऱ उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -