अपने वर्कआउट के लिए सही जूते कैसे चूने, यहां जानें
वर्कआउट के दौरान जूते हमारी बहुत मदद करते हैं. बहुत से लोग सिर्फ जूतों के डिजाइन,ब्रांड नाम और लुक देखकर खरीद लेते हैं. लेकिन वर्कआउट या एक्सरसाइज के लिए जूते खरीदते समय कुछ और भी बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपका वजन ज्यादा है, तो आपको ऐसे जूते चुनने चाहिए जिनकी सोल मोटी और टिकाऊ हो. क्योंकि, जब वजन ज्यादा होता है तो जूतों पर अधिक दबाव पड़ता है. इसलिए मोटी सोल वाले और कस्टम मेड के जूते बेहतर रहेंगे.
ऐसे जूतों की सोल मजबूत होती है जो अधिक भार को सहजता से संभाल सकती है. इससे जूते जल्दी टूटेंगे नहीं और आपको आरामदायक वर्कआउट करने में मदद मिलेगी.
अगर आपके पैरों का तलुआ समतल नहीं बल्कि धनुषाकार है तो आपको विशेष प्रकार के जूते पहनने चाहिए. ऐसे में सामान्य जूते पैरों को उचित सपोर्ट नहीं दे पाते. धनुषाकार पैरों के लिए ऑर्थोपेडिक यानि विशेष रूप से डिजाइन किए गए जूते बनाए जाते हैं.
जूते खरीदते समय यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि आप कहां वर्कआउट करते हैं - अंदर घर में या बाहर, ट्रेडमिल पर या सड़क पर. क्योंकि हर जगह के लिए अलग प्रकार के जूते उपयुक्त रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -