कोरिया की लड़कियां ऐसा क्या लगाती हैं कि ग्लास की तरह चमकती है स्किन? ये है सीक्रेट
खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है लेकिन बढ़ती उम्र, तनाव और प्रदूषण के चलते आजकल सुंदर औऱ जवान चेहरे की चाहत कमजोर पड़ती जा रही है. आपने टीवी और फिल्मों में कोरियन ब्यूटी को लेकर अगर सुना होगा तो जानते होंगे कि कोरिया की महिलाएं अपनी सुंदर, ग्लासी और टाइट स्किन के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरिया की महिलाओं की खूबसूरती इस तरह है कि उनकी स्किन ग्लास की तरह चमकती है और 40 की उम्र में भी उनकी ब्यूटी (Beauty tips)20 साल की लगती है. चलिए जानते हैं कि चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए कोरिया की महिलाएं आखिर किस सीक्रेट का इस्तेमाल करती हैं.
राइस वाटर : राइस वाटर कोरियाई ब्यूटी टिप्स का ही हिस्सा है जो दुनिया भर में ब्यूटी सीक्रेट के तौर पर मशहूर हो चुका है. रात को चावल को भिगोकर रखें और सुबह चावल छानकर इस पानी को टोनर की तरह यूज किया जाता है. इस पानी को आप फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इस पानी से चेहरा भी धो सकते हैं. ये चेहरे को निखार देता है और इससे चेहरा क्लींज हो जाता है.
बोरी चा: बोरी चा यानी जौ की चाय कोरियन लड़कियों का एक शानदार ब्यूटी सीक्रेट है. जौ के दानों को भूनकर इसे पानी में उबाला जाता है और उसके सेवन से स्किन को जबरदस्त फायदे मिलते हैं. इस चाय को ना केवल पिया जाता है बल्कि इसे फेस टोनर की तरह स्किन पर भी यूज किया जाता है. इससे बाल धोने पर बालों को जबरदस्त चमक और पोषण मिलता है. इसलिए बोरी चा पीकर कोरियाई महिलाएं सुंदर और जवां दिखती हैं.
एक्सफोलिएशन है जरूरी: कोरियाई महिलाएं अपने ब्यूटी रूटीन में एक्सफोलिशन को खासा महत्व देती है. समय समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करने से ना केवल पिंपल और एक्ने से छुटकारा मिलता है बल्कि इससे ओपन पोर्स से भी राहत मिलती है. इससे स्किन से सीबम निकल जाता है और त्वचा निखर जाती है.
शहद :शहद शहद में एंटीऑक्सिडेंट सहित सभी अच्छे गुण होते हैं जो त्वचा को न केवल नमी बनाए रखने में मदद करते हैं बल्कि इसे लंबे समय तक चमकदार भी बनाते हैं. इसमें कई दूसरे पोषक तत्व भी होते हैं जो स्किन पर आश्चर्यजनक रूप से काम करते हैं. बस स्किन पर शहद अप्लाई करने से पहले इस बात को एंश्योर करें कि आप और ऑर्गेनिक शहद लगा रहे हैं मिलावटी नहीं. दिन में दो बार नियमित रूप से.शहद लगाएं और ठंडे पानी से साफ करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -