एक्सप्लोरर
कुदरती रंगों से जमकर खेलें होली, फूलों से बनाएं रंग बिरंगे गुलाल, फिर बेफिक्र होकर मचाएं धमाल
Safe And Happy Holi 2024: होली पर इस बार नैचुरल रंगों से त्योहार मनाना चाह रहे हैं तो अपने गार्डन के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फूलों से होली के रंग कैसे बनाएंगे.
![Safe And Happy Holi 2024: होली पर इस बार नैचुरल रंगों से त्योहार मनाना चाह रहे हैं तो अपने गार्डन के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फूलों से होली के रंग कैसे बनाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/bd3c822e5d9606090512aae68897ceb31710167026239506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली रंगों से सरोबार हो जाने का त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल युक्त रंग त्वचा को खराब कर डालते हैं.
1/6
![होली रंगों से सरोबार हो जाने का त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल युक्त रंग त्वचा को खराब कर डालते हैं. ऐसे में लोग हर्बल रंगों से होली खेलना पसंद करने लगे हैं. लेकिन अगर आप इस बार की होली को खुशबूदार और बिलकुल नैचुरल (holi natural colors)बनाना चाह रहे हैं तो आप फूलों से रंग बनाकर होली खेल सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/f37d7b6bc6b00deea604f6928389392b227e6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली रंगों से सरोबार हो जाने का त्योहार है और इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल युक्त रंग त्वचा को खराब कर डालते हैं. ऐसे में लोग हर्बल रंगों से होली खेलना पसंद करने लगे हैं. लेकिन अगर आप इस बार की होली को खुशबूदार और बिलकुल नैचुरल (holi natural colors)बनाना चाह रहे हैं तो आप फूलों से रंग बनाकर होली खेल सकते हैं.
2/6
![इन रंगों को बनाने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये रंग आपके गार्डन में लगे रंग बिरंगे फूलों से बन जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आप अपने गार्डन के किन किन फूलों से होली के रंग बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/3925c7b110fbcf2cf06cbb55bec0a28977ba7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन रंगों को बनाने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये रंग आपके गार्डन में लगे रंग बिरंगे फूलों से बन जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आप अपने गार्डन के किन किन फूलों से होली के रंग बना सकते हैं.
3/6
![आपके गार्डन में गुड़हल का पौधा लगा है और उस पर फूल आ रहे हैं तो आपको नैचुरल और खुशबूदार लाल रंग मिल सकता है. इसके लिए गुड़हल के फूलों को कुछ रोज तक धूप में सुखा लें और जब इस फूल की पत्तियां सूखकर बिलकुल कड़क हो जाएं तो इनको मिक्सी में पीस लीजिए. ये पाउडर बन चुका है और इसमें थोड़ा सा मैदा मिला लीजिए. अब आपका लाल रंग तैयार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/f9435272650a2ebeb652fbc3121af4d2ff4fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके गार्डन में गुड़हल का पौधा लगा है और उस पर फूल आ रहे हैं तो आपको नैचुरल और खुशबूदार लाल रंग मिल सकता है. इसके लिए गुड़हल के फूलों को कुछ रोज तक धूप में सुखा लें और जब इस फूल की पत्तियां सूखकर बिलकुल कड़क हो जाएं तो इनको मिक्सी में पीस लीजिए. ये पाउडर बन चुका है और इसमें थोड़ा सा मैदा मिला लीजिए. अब आपका लाल रंग तैयार है.
4/6
![आपके गार्डन में गुलाब के फूल हैं तो आप उनसे बेहद खुशबूदार लाल और गुलाबी रंग बना सकते हैं. गुलाब की पत्तियों को अच्छी तरह धूप में सुखा लीजिए और फिर इसे पीस कर आप इसमें मैदा मिला सकती हैं. आप चाहें तो बिना मैदा लगाए भी इस रंग से होली खेल सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/1bc7b2855500c3b66fb3e7bac086905f7790d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके गार्डन में गुलाब के फूल हैं तो आप उनसे बेहद खुशबूदार लाल और गुलाबी रंग बना सकते हैं. गुलाब की पत्तियों को अच्छी तरह धूप में सुखा लीजिए और फिर इसे पीस कर आप इसमें मैदा मिला सकती हैं. आप चाहें तो बिना मैदा लगाए भी इस रंग से होली खेल सकती हैं.
5/6
![अगर आपके घर में अपराजिता के फूल आ रहे हैं तो आप इनसे शानदार नीला रंग बना सकते हैं. अपराजिता के फूलों को सुखा कर मिक्सी में पीस लीजिए. अब इसमें मैदा मिलाकर नीला रंग तैयार कर लीजिए. आप चाहें तो अपराजिता के फूलों को पानी में उबाल कर इसका गीला रंग भी तैयार कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/74c2e4a887ffd3b26d998e2aea3e408c187bf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपके घर में अपराजिता के फूल आ रहे हैं तो आप इनसे शानदार नीला रंग बना सकते हैं. अपराजिता के फूलों को सुखा कर मिक्सी में पीस लीजिए. अब इसमें मैदा मिलाकर नीला रंग तैयार कर लीजिए. आप चाहें तो अपराजिता के फूलों को पानी में उबाल कर इसका गीला रंग भी तैयार कर सकते हैं.
6/6
![गेंदे के फूलों से आप पीला रंग बना सकते हैं. गेंदे के फूलों को सुखा कर पीस लीजिए और इसमें मैदा मिलाकर पीला और नारंगी रंग तैयार किया जा सकता है. आप चाहें तो गेंदे के फूलों को पानी में उबाल कर उनसे लिक्विड कलर भी बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/5e0c93af485918092bbfce9b546b1e86a6632.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेंदे के फूलों से आप पीला रंग बना सकते हैं. गेंदे के फूलों को सुखा कर पीस लीजिए और इसमें मैदा मिलाकर पीला और नारंगी रंग तैयार किया जा सकता है. आप चाहें तो गेंदे के फूलों को पानी में उबाल कर उनसे लिक्विड कलर भी बना सकते हैं.
Published at : 11 Mar 2024 07:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)