तकिया लगाने से क्या पड़ सकता है रीढ़ की हड्डी पर असर? ऐसे करें बचाव
आरामदायक नींद हर किसी को पसंद होती है, लेकिन कई लोग ऐसे है जिन्हें बिना तकिया लगाएं नींद नहीं आती. लोगों की आदत में आ जाता है तकिया लगा कर सोना. ऐसे में क्या आप जानते हैं, तकिया लगा कर सोने से रीढ़ की हड्डी पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं, तकिया लगाने से प्रभाव पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतकिया लगाकर सोने से लोगों को परेशानियां हो सकती है. अगर तकिया गलत हो तो इसका रीढ़ की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सोते वक्त रीढ़ की हड्डी को हमेशा सीधा रखना चाहिए क्योंकि गलत तकिया हड्डी को झुका या मोड सकता है.
कई लोगों को सोते वक्त दो तकिए की जरूरत होती है, लेकिन दो तकिया लगाना भी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा गलत तकिया लगाने से कई नकारात्मक प्रभाव होते हैं. पहला प्रभाव सर दर्द है, गर्दन और पीठ में दिक्कत होना, सिर दर्द का कारण बन सकती है.
गलत तकिया लगाने से आपके कंधे और हाथों की नस दबने लगती है जिससे आपको दर्द होने लगता है. आप लंबे समय तक गलत तकिए का उपयोग करते हैं तो रीड की हड्डी में दिक्कत परेशानी होने लगती है. कई बार अचानक से गर्दन में कुछ आ जाता है इसका कारण होता है गलत तकिया लगाना.
गलत तकिए लगाना पीठ की मांसपेशियों को भी तनाव दे सकता है, जिससे दर्द और जकड़न बनी रहती है. गलत तकिया बहुत सारी परेशानियां खड़ी कर देता है, जिससे बचने के लिए कुछ उपाय हैं. जिन्हें आप कर कई समस्याओं से बच सकते हैं.
सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा की तकिए की जरूरत हो तो ही इसे लगाएं, कोशिश करें की तकिया जितना हो सके कम लगाएं. इसके अलावा अगर आपको तकिया लगाने की शुरू से आदत है, तो फिर आप पतला तकिया चुन सकते हैं.
वहीं जो लोग करवट लेकर सोते हैं उन्हें एक मोटा और गद्दे वाला तकिया लेना चाहिए. इसके अलावा आपको हर 2 साल में अपने तकिए को बदलना चाहिए.इन उपायों को कर आप कमर दर्द जैसी दिक्कतों से बच सकते हैं. अगर इन उपायों को करने के बाद भी आराम नहीं मिलता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -