एक्सप्लोरर
थायराइड के मरीज अपनी दवा एक दिन भी न लें तो जानें क्या होगा?
थायराइड एक ऐसा ग्रंथि है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हार्मोन बनाता है. थायराइड कम काम करने लगता है तो इसके लिए थायराइड की दवा खाते हैं. जानें एक दिन दवा न लें तो क्या होगा...
![थायराइड एक ऐसा ग्रंथि है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हार्मोन बनाता है. थायराइड कम काम करने लगता है तो इसके लिए थायराइड की दवा खाते हैं. जानें एक दिन दवा न लें तो क्या होगा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/61444d13798bf9c52e8ad4fd4baba8501696693307171247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड
1/6
![थायराइड की दवा लेना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कभी-कभी हम भूल जाते हैं. एक दिन दवा ना लेने से कुछ खास तो नहीं पड़ता है लेकिन दवा एक सप्ताह तक लगातार छुट जाए तो हमें थकान, कमज़ोरी, वजन बढ़ना, सूखी त्वचा जैसी समस्याएं हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/de9e3b629b58b0d578e07f9c342a3891f6e59.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड की दवा लेना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कभी-कभी हम भूल जाते हैं. एक दिन दवा ना लेने से कुछ खास तो नहीं पड़ता है लेकिन दवा एक सप्ताह तक लगातार छुट जाए तो हमें थकान, कमज़ोरी, वजन बढ़ना, सूखी त्वचा जैसी समस्याएं हो सकती है.
2/6
![थायराइड की सबसे आम दवा लेवोथायरोक्सिन होती है. इस दवा को रोज़ लेना बहुत जरूरी है. लेवोथायरोक्सिन का आधा जीवनकाल लगभग 7 दिन का होता है. यानी जो खुराक आज ली जाती है, उसका असर 7 दिन तक रहता है. इसलिए अगर एक दिन की खुराक भूल भी जाएं, तो शरीर में पहले की खुराक का असर अभी भी बाकी होता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/79dd15f11cf7512c58fe43dade133a4444557.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड की सबसे आम दवा लेवोथायरोक्सिन होती है. इस दवा को रोज़ लेना बहुत जरूरी है. लेवोथायरोक्सिन का आधा जीवनकाल लगभग 7 दिन का होता है. यानी जो खुराक आज ली जाती है, उसका असर 7 दिन तक रहता है. इसलिए अगर एक दिन की खुराक भूल भी जाएं, तो शरीर में पहले की खुराक का असर अभी भी बाकी होता है
3/6
![एक दिन की चूक से थायराइड हार्मोन्स का स्तर अचानक गिरकर खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचता. लेकिन एक दिन से ज्यादा छुट जाए तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/9bc2d39e5ea2e923b655a32d2cf091e4ab641.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक दिन की चूक से थायराइड हार्मोन्स का स्तर अचानक गिरकर खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचता. लेकिन एक दिन से ज्यादा छुट जाए तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है
4/6
![थायराइड एक महत्वपूर्ण ग्रंथि है जो गर्दन के निचले हिस्से में स्थित होती है. यह शरीर के लिए आवश्यक हार्मोन उत्पन्न करती है जो कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/055cf4e9edd975816774e4a67b9491c9c3ab3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड एक महत्वपूर्ण ग्रंथि है जो गर्दन के निचले हिस्से में स्थित होती है. यह शरीर के लिए आवश्यक हार्मोन उत्पन्न करती है जो कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं.
5/6
![थायराइड दो लोब्स से मिलकर बनी होती है जो थायरॉक्सिन और कैल्सिटोनिन नामक हार्मोन बनाते हैं. थायरॉक्सिन ऊर्जा उत्पादन, वजन व शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है जबकि कैल्सिटोनिन हड्डियों के विकास व मजबूती के लिए जिम्मेदार होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/c3fec2c10d6630bacfa90597bb2de4161f635.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड दो लोब्स से मिलकर बनी होती है जो थायरॉक्सिन और कैल्सिटोनिन नामक हार्मोन बनाते हैं. थायरॉक्सिन ऊर्जा उत्पादन, वजन व शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है जबकि कैल्सिटोनिन हड्डियों के विकास व मजबूती के लिए जिम्मेदार होता है.
6/6
![थायराइड के सही कार्य के लिए इन दोनों हार्मोन का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. थायराइड में समस्या होने पर शरीर की कई प्रक्रियाएं प्रभावित हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/2bfb2c7ced6b4f331ff4e8146dbe5ed48f98f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थायराइड के सही कार्य के लिए इन दोनों हार्मोन का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. थायराइड में समस्या होने पर शरीर की कई प्रक्रियाएं प्रभावित हो सकती हैं.
Published at : 07 Oct 2023 09:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)