जानिए भारत की सबसे महंगी तीन साड़ी कौन सी है?
साड़ी, भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान होने के साथ-साथ आज पूरी दुनिया में अधिक लोकप्रिय है.भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक साड़ी की सुंदरता और आकर्षण ने कभी भी अपना जादू नहीं खोया है. चाहे पारंपरिक रूप से धागों से बुनी गई हो या फिर आधुनिक फैब्रिक्स में डिजाइनर साड़ियां हमेशा ही महिलाओं की पसंद रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टर्न पोशाक के बढ़ते प्रभाव के बावजूद भी भारतीय महिलाओं का साड़ी के प्रति अलग ही लगाव है. आइए जानते हैं सबसे महंगी साड़ी कौन सी आती है.
विवाह पट्टू पूरी दुनिया में सबसे महंगी सिल्क साड़ी है. और यह चेन्नई के हस्तशिल्पकारों द्वारा बनाई जाती है. इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इस सिल्क साड़ी को नवरत्न जैसे हीरा, पन्ना, माणिक, पीला पुखराज, नीलम, टोपाज़, मोती, लहसुनिया और मूंगा जैसे रत्नों से बनाया जाता है.
पटोला साड़ी पटोला साड़ी गुजरात की एक खास साड़ी है जिसे गुजराती में 'पटोलु' कहा जाता है. यह एक पारंपरिक साड़ी है जो पाटन और राजकोट जैसे गुजराती शहरों में बुनी जाती है.
पैठानी साड़ी यह साड़ी एक हाथ से बुनी रेशमी साड़ी है जो मुख्य रूप से औरंगाबाद में बुनी जाती है. इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका जटिल जरी बॉर्डर, खूबसूरत मोटिफ डिजाइन और पीकॉक पैटर्न होते हैं जो इसे बेहद एलीगेंट बनाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -