इस आदमी ने 66 साल बाद काटे अपने नाखून, फोटो देखकर आप भी कहेंगे संभाले कैसे होंगे
श्रीधर चिल्लाल महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने 1952 के बाद अपने बाएं हाथ के नाखून नहीं काटे, उनके अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर थी जबकि सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट के मुताबिक श्रीधर चिल्लाल के नाखूनों को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में काटा गया.
66 साल में लंबाई के साथ-साथ नाखूनों की मोटाई भी काफी बढ़ गई थी, श्रीधर के नाखूनों को काटने के लिए लोहा काटने में इस्तेमाल होने वाली एक छोटी मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा.
इतना ही नहीं श्रीधर चिल्लाल को अपने नाखून से इतना प्यार था कि उन्होंने अपने कटे हुए नाखूनों को म्यूजियम में रखने का अनुरोध किया, जो की आज भी म्यूजियम में प्रदर्शनी के तौर पर है.
नाखूनों को बढ़ाने के चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, जैसे नाखूनों के वजन की वजह से उनके बाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया, बायां कान भी बहरा हो गया, उन्हें अपने निजी कामों को करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लंबे नाखूनों के लिए साल 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में श्रीधर चिल्लाल का नाम दर्ज किया गया.
श्रीधर चिल्लाल ने आखिर अपने नाखून क्यों बढ़ाए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जब वो 14 साल के थे तब स्कूल में उनकी शरारत की वजह से उनके टीचर की लंबे नाखून टूट गए थे, जिस वजह से वो बहुत गुस्सा हुई थीं और तभी उन्होंने मन में ठान लिया था कि वो अपने टीचर से भी लंबे नाखून करके दिखाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -