ट्रेडिशनल तरीके से Saree पहन पहन कर हो गई हैं बोर तो इन 5 एक्ट्रेस से सीखें पैंट के साथ साड़ी स्टाइल करना
फैशनिस्टा, सोनम कपूर ने पैंट और कुर्ता के साथ एक पिंक को-ऑर्ड सेट पहना, जिसके साथ उन्होंने अपनी कमर पर एक दुपट्टा लपेटा था. एक्ट्रेस ने ब्लैक बेल्ट, नेकलेस और ब्लैक बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान ने एक मैरून कलर की खूबसूरत शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसकी किनारी पर गोल्डन बॉर्डर था. इसके नीचे सामान्य स्कर्ट चुनने के बजाय, सारा ने गोल्डन पैंट का चुनाव किया. सारा का ये लुक सिंपल मगर क्लासी था.
अपने एक्सपेरिमेंटल लुक्स के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ने अपनी साड़ी को पैंट्स के साथ स्टाइल किया था. एक्ट्रेस ने एक खाकी रंग की ढीली पैंट और उसे ब्राउन क्रॉप टॉप के साथ साड़ी को स्टाइल किया. टैन-ब्राउन शूज़, हैवी सिल्वर इयररिंग्स के साथ पैंट और क्रॉप टॉप के ऊपर रस्ट ऑरेंज पल्लू ने तापसी के लुक को पूरा किया.
पारंपरिक लुक के लिए कियारा आडवाणी के लुक को आप भी चुन सकती हैं. उन्होंने दुपट्टे को फ्लेयर्ड पैंट के ऊपर ड्रेप किया. स्टाइल और कम्फर्ट का तालमेल बैठाना कियारा को अच्छी तरह से आता है.
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो कृति सैनन जैसे ब्राइट कलर के जंपसूट का विकल्प चुनें. साड़ी की तरह दिखने वाले इस जंपसूट के ऊपर एक्ट्रेस ने एक झालरदार दुपट्टा लपेटा. कमर पर एक बेल्ट ने कृति के लुक को परफेक्ट बनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -