Weekend Plan: 2 दिन के वीकेंड पर लैंसडाउन घूमने का बना लें प्लान, फोटोज में देखें बेहद खूबसूरत है ये हिल स्टेशन
Hill Stations Near Lansdowne: ये हसीन वादियां ये खुला आसमां आ गए हम कहां ए मेरे साजना...जी हां लैंसडाउन की वादियों में जाकर आप भी यही गुनगुनाएंगे. ओक और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है. ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप 2 दिन के वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर से कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो लैंसडाउन जा सकते हैं. यहां कई एडवेंचर एक्टिविटीज होती हैं जिनका लुत्फ आप उठा सकते हैं.
लैंसडाउन में स्थिति भुल्ला झील में आप नाव की सवारी कर सकते हैं. शांत झील में शाम के वक्त बोटिंग करना बहुत रोमेंटिक फील देता है. यहां झील में आपको बहुत सारी बत्तख दिखेंगी.
कालागढ़ टाइगर रिजर्व में आप वन्यजीवों को देख सकते हैं. यहां आपको बाघ हॉग डियर, हिरण, सेही और कई अन्य जानवर देखने को मिल जाएंगे.
बर्ड प्रेमियों के लिए भी लैंसडाउन अच्छी जगह है. यहां बर्ड वाचिंग में आप समय बिता सकते हैं. सितंबर अक्टूबर के महीने में प्रवासी पक्षी भी लैंसडाउन का रुख करते हैं.
लैंसडाउन में कई मंदिर भी हैं. इनमें तारकेश्वर महादेव मंदिर और संतोषी मां मंदिर शामिल है. यहां 2 चर्च भी हैं जिन्हें देखने लोग पहुंचते हैं.
एडवेंचर लवर्स के लिए यहां बहुत कुछ है. आप यहां के जंगलों में ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां के सबसे फेमस ट्रैकिंग पॉइंच हैं ट्रैकिंग ट्रेल्स कलाला घाटी, मालिनी बैराज और कंडोलिया मंदिर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -