गर्मियों के लिए लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन, जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी बला की खूबसूरत
अगर आप शादी में स्टाइलिश के साथ-साथ सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इन लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज को अपने वॉरड्रोब में शामिल कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप अगर कोई ड्रेस गाउन स्टिच करवाकर पहनना चाहती हैं तो ब्लाउज को कुछ इस तरह का डिज़ाइन दे सकती हैं.
अगर साड़ी का ब्लाउज़ थोड़ा नेट या ट्रांसपेरंट कपड़े का है तो आप कोटी स्टाइल का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं. ये काफी स्टाइलिश लगता है. आप इसे पीछे से ओपन भी रख सकती हैं.
सिल्क या किसी ट्रेडिशन साड़ी के साथ आप गहरे गले का ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसमें जॉइंट पर कोई बैंगल या खूबसूरत कड़ा भी लगवा सकती हैं. ये देखने में काफी सुंदर लगता है.
अगर आपकी साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन की है तो आपका ब्लाउज़ भी ट्रेंडी होना चाहिए. आप नॉट स्टाइल का ब्लाउज सिलवा सकती हैं. इसमें आपका बैक लुक बहुत खूबसूरत लगेगा.
खुले बालों के साथ डीप राउंड नेक और डोरी वाला ब्लाउज हमेशा फैशन में रहता है. आप इसे किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं.
अगर आप लहंगे का ब्लाउज बनवा रही हैं तो आप डीप राउंड गला बनवा कर कुछ इस तरह की पर्ल एक्सेसरीज लगवा सकती हैं. ये आपको सबसे डिफरेंट लुक देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -