इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस से सीखें Jumpsuits को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करना
Kareena Kapoor Khan- करीना कपूर खान इस यैलो प्रिंटेड जंपसूट में सूरज की किरण की तरह लग रही हैं. फुल-स्लीव जंपसूट में रेड और पिंक कलर के फूलों का प्रिंट था. करीना ने मैचिंग बेल्ट के साथ अपने जंपसूट को स्टाइल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSonam Kapoor- वन-शोल्डर जंपसूट इस समय काफी ट्रेंड में हैं. सोनम कपूर आहूजा ने इस पिंक वन-शोल्डर जंपसूट में खूब वाहवाही लूटीं. इस आउटफिट में पफी स्लीव और फ्लेयर्ड बॉटम्स थे. सोनम ने ब्लैक हील्स के साथ लुक को स्टाइल किया था.
Aditi Rao Hydari - एक्ट्रेस ने एक सीक्विन्ड जंपसूट का चुनाव किया और महफिल की शान बन गईं. अदिति शानदार ब्लू कलर के जंपसूट में कमाल लग रही थीं. वन-शोल्डर सीक्विन्ड जंपसूट को अदिति ने ब्लू और व्हाइट लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.
Shilpa Shetty- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने जंपसूट में देसी मोड़ जोड़ने में कामयाब रही. जंपसूट डार्क ब्लू शिबोरी प्रिंट धारियों के साथ इस जंपसूट में डोमेन स्लीव्स थी. शिल्पा ने ट्रडिशनल सिल्वर ज्वैलरी के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया.
Anushka Sharma- इस डेनिम जंपसूट के साथ अनुष्का शर्मा ने एक रेट्रो वाइब दी. जंपसूट में वाइड-लेग बॉटम और फ्रंट कट आउट था. वहीं, एक लंबी बेल्ट ने आउटफिट को नया अंदाज़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -