Lemon and Curd for Skin: स्किन पर लगाएं नींबू और दही, कई समस्याएं होंगी दूर
चेहरे के लिए नींबू और दही काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे झुर्रियां, दाग-धब्बे और पिंपल्स की परेशानी दूर हो सकती है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में- (Photo- Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्किन पर निखार पाने के लिए नींबू और दही का इस्तेमाल करें. इससे स्किन के दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं. (Photo- Freepik)
स्किन से झुर्रियां, फाइन-लाइंस की परेशानी दूर करने के लिए दही और नींबू काफी प्रभावी होता है. (Photo- Freepik)
बैक्टीरियल और संक्रमण समस्याओं के लिए नींबू और दही का इस्तेमाल करें. (Photo- Freepik)
दाग-धब्बों और दानों को कम करने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल करें. इससे तैयार फेसपैक दानों को कम कर सकता है. (Photo- Freepik)
स्किन की रंगत सुधारने के लिए नींबू और दही का इस्तेमाल करें. इससे काफी लाभ होगा. (Photo- Freepik)
स्किन की सूजन और रैशेज कम करने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo- Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -