Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Plants for Living Room : नेचुरल एयर प्यूरीफायर हैं ये 5 पौधें, लिविंग रूम की बदल देते हैं सूरत, सेहत भी करते हैं दुरुस्त
स्नेक प्लांट (Snake Plant): इस पौधे को मदर इन लॉज टंग नाम से भी जाना जाता है. यह हवा में मौजूद खतरनाक फॉरमलडिहाइड को फिल्टर कर उसे शुद्ध करता है. रात के वक्त यह Co2 गैस को ऑब्जर्व कर लेता है और रूम में ऑक्सीजन की सप्लाई करता है. बेडरूम या लिविंग रूम में इसे रखना फायदेमंद होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाम ट्री (Palm Tree): लिविंग रूम में पाम ट्री रखना भी अच्छा माना जाता है. यह इंडोर प्लांट एयर प्यूरीफायर का काम करता है. आप रूम के लिए ड्वार्फ डेट पाम, बैंबू पाम, एरिका पाम, लेडी पाम या पार्लर पाम प्लांट्स का ऑफ्शन भी चुन सकते हैं.
फाइकस बेंजामिना (ficus benjamina): अगर आपके लिविंग रूम में फाइकस बेंजामिना पौधा लगाते हैं तो यह फॉरमलडिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोथाइलीन जैसे हानिकारक गैस को वहां से दूर कर देता है. स्पाइडर प्लांट लिविंग रूम में लगाना बेहतर होता है.
एलोवेरा (Aloe Vera): यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसे बेहतरीन एयर प्यूरीफायर माना जाता है. हवा में फॉरमलडिहाइड और बेंजीन जैसे केमिकल्स को यह पौधा खत्म कर देता है औऱ लिविंग रूम को प्योर बनाता है. इससे खूबसूरती भी आती है.
रबर प्लांट्स (Rubber Plant): यह पौधा कमाल का होता है. आपको नहीं पता होगा कि जो भी वुडन फर्नीचर होते हैं, उनमें से ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉरमलडिहाइड निकलता है, जो काफी खतरनाक होता है. रबर प्लांट इसे खत्म करने का काम करता है और रूम को सुरक्षित रखता है. इस पौधे को लकड़ी के सोफे या बेड के रखना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -