Christmas 2022 Fun Games: क्रिसमस पार्टी में फन का डबल डोर देंगे ये इंटरेस्टिंग गेम्स, आज ही कर लें अपनी पार्टी लिस्ट में शामिल
दम शिराज : ये एक मोस्ट पॉपुलर गेम है जो अक्सर पार्टीज में खेला जाता है. इस गेम में जितने भी लोग मौजूद है उनकी दो टीमें में बनाई जा सकती हैं. इसके बाद चिट्स में कई सारी फिल्मों, एक्टर्स या फिर गानों का नाम लिखा जा सकता है. अब हर टीम की तरफ से एक व्यक्ति आएगा और चिट उठाकर जो भी फिल्म उसमें लिखी होगी उसे एक्ट करके अपनी टीम को समझाना होगा. ज्यादा से ज्यादा बार जो टीम गैस कर पाएगी वो विनर होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैट में क्या है: हैट में क्या है बड़ा ही मज़ेदार खेल है. सभी उम्र के लोग मिलकर इस गेम को खेल सकते हैं. इसे खेलने के लिए एक क्रिसमस रेड हैट चाहिए. इस हैट में कई सारी चीज़ें डा सकते हैं. इसमें शॉर्पनर, इरेज़र, टॉफी, नेलपेंट, बटन जैसी कई छोटी-छोटी चीज़ें डाल सकते हैं. अब एक व्यक्ति सभी खिलाड़ियों के पास सामान से भरी हैट लेकर जाएगा. फिर खिलाड़ियों को हैट में हाथ डालकर बिना देखे पहचानना होगा कि अंदर क्या-क्या सामान है. जो खिलाड़ी सबसे अधिक सही नाम बताएगा वो जीतेगा.
ट्रुथ एंड डेयर: यूथ में यह गेम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ चैलेंजिंग भी है. इस गेम में एक खाली बोतल बीच में रखकर उसे राउंड घुमाया जाता है. बोतल के ढक्कन वाला साइड जहां जिसके भी सामने आकर रूकता है उसे ट्रुथ या डेयर में से कोई एक चूज करना पड़ता है. अगर ट्रुथ लिया तो सामने वाला आपसे सवाल पूछेगा उसका सही जवाब देना होगा और अगर डेयर लिया है तो टीम में मौजूद कोई भी व्यक्ति आपको कुछ भी डेयरिंग चैलेंज दे सकता है जिससे आपको पूरा करना होगा.
फ्रीज़ डांसिंग गेम: क्रिसमस पार्टी पर आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ये डांसिंग गेम खेल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ गाने सेलेक्ट करने होंगे और उन गानों पर डांस करना होगा. म्यूजिक चलेगा तो सभी को डांस करना होगा और जैसे ही म्यूजिक बंद होगा उसी पोजीशन में रुकना होगा. जो भी म्यूजिक बंद होने के बाद हिलेगा वो इस गेम से आउट हो जाएगा और इस तरह जो आखिरी में बचेगा वह विनर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -