एक्सप्लोरर
Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, क्या बापू ने गोली लगने के बाद आखिरी बार लिया राम का नाम?
Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज 30 जनवरी 2023 को महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. इसी दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर बापू की हत्या कर दी थी. बापू के अंतिम शब्द हे राम थे.

महात्मा गांधी पुण्यतिथि (एबीपी न्यूज ग्राफिक टीम)
1/6

नाथूराम गोडसे ने बापू को 30 जनवरी 1948 में दिल्ली के बिड़ला भवन में गोली मारी थी. कहा जाता है कि गोली लगने के बाद बापू के अंतिम शब्द ‘हे राम’ थे. हे राम कहते हुए बापू जमीन पर गिर पड़े थे.
2/6

हालांकि बापू के अंतिम शब्द को लेकर विवाद होती रहती है. लेकिन कहा जाता है कि बापू के अंतिम शब्द को उनके साथ बैठी पोती आभा ने सुना था.
3/6

महात्मा गांधी ने मृत्यु के अंतिम क्षण में ‘हे राम’ कहा या नहीं यह हमेशा से ही बहस का विषय रहा है. लेकिन राजघाट में गांधी जी की समाधि पर ‘हे राम’ अंकित है.
4/6

पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर ने ‘महात्मा गांधी: ब्रह्मचर्य के प्रयोग’ किताब में यह दावा किया कि, 30 जनवरी 1948 को गोली लगने के बाद गांधी जी के मुख से अंतिम शब्द हे राम नहीं थे. क्योंकि जब गांधी जी को गोली लगी, तब उनके करीब मनु गांधी भी थे. उन्हें गांधी जी के अंतिम शब्द हे रा... सुनाई दिए थे, जिस आधार पर यह माना गया कि उन्होंने आखिरी बार ‘हे राम’ कहा था.
5/6

किताब ‘महात्मा गांधी: ब्रह्मचर्य के प्रयोग’ के अनुसार, मनु के अवचेतन मन में यह शब्द आना इसलिए भी स्वाभाविक था, क्योंकि नोआखली में गांधी जी ने कहा था- ‘यदि मैं किसी रोग से मर जाऊं तो यह मान लेना कि मैं इस पृथ्वी पर दंभी और रावण जैसा था. यदि मैं राम नाम रटते हुए मरूं तो ही मुझे सच्चा ब्रह्मचरी और सच्चा महात्मा मानना’.
6/6

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मृत्यु के समय अंतिम बार ‘हे राम’ कहा था या नहीं इसे लेकर तब से अब तक बहस जारी है. लेकिन बापू ने भारत में ऐसे रामराज्य का सपना देखा था, जिसमें पूर्ण सुशासन और पारदर्शिता हो. उनकी समाधि पर ‘हे राम’ अंकित है.
Published at : 30 Jan 2023 06:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
दिल्ली NCR
Advertisement
