Indian Billionaires Luxury Cars: किसी के पास फेरारी तो कोई रोल्स रॉयस का मालिक, जानिए किन गाड़ियों से चलते हैं ये भारतीय धनकुबेर
भारत में कई उद्योगपति ऐसे हैं जिनकी तूती पूरी दुनिया में बोलती है. ये भारतीय बिजनेसमैन अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. जानिए भारत के चर्चित पांच बिजनेसमैन किस गाड़ी से चलते हैं:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास कई आलीशान गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में 5 करोड़ रुपये की मेबैक 62 कार भी है.
रतन टाटा के पास फेरारी कैलिफोर्निया कार है. लाल रंग की यह फेरारी रतन टाटा ने साल 2010 में खरीदी थी.
गौतम सिंघानिया रेमंड्स कंपनी के मालिक हैं. उनके पास भी कई गाड़ियां हैं. गौतम ने फेरारी 458 भी रखी है.
शिव नादर एचसीएल कंपनी के संस्थापक और मालिक हैं. उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम के साथ दूसरी कई लग्जरी गाड़ियां है.
केपी सिंह डीएलएफ कंपनी के मालिक हैं. केपी सिंह के पास भी कई गाड़ियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मर्सिडीज की एस क्लास काफी पसंद है. वह अक्सर उसी कार में नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -