स्किन और हेयर के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी... अगर फायदा चाहिए तो ऐसे करें इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी बालों में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन तेज होता है. इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑयली स्किन के लिए भी मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से तेल उत्पादन को नियमित करने में मदद मिलती है. कई बार त्वचा से जरूरत से ज्यादा तेल निकलने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, इस वजह से कील मुंहासे निकलने लगते हैं. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन में फायदा मिल सकता है.
मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, जो घाव का इलाज करने में मददगार साबित होते हैं. जहां कहीं भी चोट लगी हो वहां पर मुल्तानी मिट्टी को पेस्ट की तरह लगाएं.आप कुछ ही देर में बेहतर महसूस करेंगे.
बाल और स्कैल्प ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी से बाल धोएं, इससे एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलेगी.इससे बालों का चिपचिपापन भी कम हो सकता हैं.
मुल्तानी मिट्टी पिगमेंटेशन की समस्या में भी कमाल कर सकती है. इसके लिए आप नारियल पानी, चीनी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं इससे पिगमेंटेशन काफी कम हो सकता है.
मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है.अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी इंफेक्शन है तो बस दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाएं और इसे एलर्जी वाली जगह पर लगा लें. इससे आप को फौरन ठंडक मिलेगी और जलन में आराम पहुंचेगा.
मुल्तानी मिट्टी अपने बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जानी जाती है. यह आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को कोमलता से हटाकर रोम छिद्रों को खोलती है. इससे त्वचा पर होने वाले मुहांसों से बचा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -