Manicure के लिए पार्लर क्यों जाना जब घर पर आसानी से कर सकते हैं Nail Spa, बस 20 रूपए में मिलेंगे खूबसूरत गुलाबी नाखून
किसी भी इंसान की खूबसूरती और पर्सनेलिटी केवल चेहरे की मोहताज नहीं होती, इसके लिए उसके साफ और सुंदर नाखून (Nails)भी नजर में आते हैं. सुंदर और मजबूत नाखूनों के लिए लोग पार्लर जाकर नेल स्पा (Nail spa)करवाते हैं. इससे हाथ और नाखूनों की शोभा बढ़ जाती है और पर्सनेलिटी में चार चांद लग जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो नाखूनों के लिए कई तरह के स्पा और ट्रीटमेंट होते हैं लेकिन सुंदर और स्वस्थ नाखूनों के लिए ने स्पा काफी महत्व रखता है. देखा जाए तो नेल स्पा करवाने के लिए आपको पार्लर भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर पर ही नेल स्पा (Nail spa at home)करके अपने नाखूनों को सुंदर और मजबूत बना सकते हैं.
ग्लिसरीन आपके नाखूनों को मजबूत करती है और मलाई नाखूनों को मुलायम और सुंदर बनाने के साथ साथ उनको पोषण भी देती है. इसको बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ी सी ताजी मलाई में एक चम्मच ग्लिसरीन डालिए और विटामिन ई के दो कैप्सूल खोलकर डाल लीजिए.
इसको अच्छे से मिक्स कीजिए और हल्के हाथों से इसे लेकर नाखूनों की मालिश कीजिए. आधा घंटे के लिए इस मिक्सचर को नेल्स पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से हाथ धो लीजिए.
कॉफी नाखूनो के आस पास की त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ साथ इसे पूरा पोषण देगी. इसे बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा कॉफी पाउडर लीजिए. इसमें जरा सा नारियल तेल मिलाइए और एक चम्मच शहद एड कर लीजिए.
अच्छे से मिक्स कीजिए और इससे नाखूनों की मालिश कीजिए.आधा घंटा लगा रहने दे और फिर हल्के गर्म पानी से धो लीजिए.
एक बाउल में दूध लीजिए और इसमें जरा सा गुलाब जल एड कर लीजिए. इससे हफ्ते में दो बार नेल्स की मसाज करने पर नाखून गुलाबी हो जाते हैं और काफी सुंदर दिखने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -