Yami Gautam की चमकती त्वचा के पीछे का ये है राज, यहां जाने एक्ट्रेस का स्किन केयर रूटीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. यामी गौतम उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक है जो फिट और फाइन रहने के लिए नेचुरल तरीकों पर निर्भर रहती है और इन्हें पसंद करती है. एक्ट्रेस को आपने कई तरह के एडवर्टाइजमेंट में देखा होगा लेकिन, इन सब से दूर अपने आपको फिट और चमकता बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस नेचुरल प्रोडक्ट और किचन में रखें चीजों का इस्तेमाल करती हैं. जानिए क्या है उनकी दमकती त्वचा का राज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओपन पोर्स के लिए यामी गौतम आधा चम्मच हल्दी में आधा चम्मच शक्कर और थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं. इसे वह एक स्क्रब की तरह इस्तेमाल करती हैं. अगर आपको भी ओपन पोर्स की समस्या है तो आप एक्ट्रेस का यह तरीका अपना सकते हैं.
यामी गौतम अपने सभी फेशियल में रेगुलर पानी के बजाय नारियल पानी का इस्तेमाल करती हैं. नारियल का पानी सुपर हाइड्रेटिंग है और ये स्किन के लिए नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है. इसे लगाने से आपकी स्किन चमकेगी.
लंबे बालों के लिए एक्ट्रेस हफ्ते में एक अंडा और जैतून का तेल मिलाकर बालों पर लगाती हैं. ऐसा करने से बालों में साइन आता है. यामी गौतम के बाल नेचुरल स्ट्रैट हैं. एक्ट्रेस नारियल के गर्म तेल से भी बालों की मसाज करती है.
अपने आप को फिट रखने के लिए यामी गौतम योग और ध्यान की प्रैक्टिस करती है. उनका मानना है कि सुंदरता शरीर के अंदर से आती है जिसके लिए ध्यान करना और बॉडी को अंदर से साफ रखना जरूरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार यामी गौतम करीब 20 मिनट जॉगिंग और 90 मिनट हॉट योगा करती हैं.
यामी गौतम ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 'विकी डोनर' फिल्म से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी है. उनकी मुख्य फिल्मों में बदलापुर, काबिल, ऊरी द सर्जिकल स्ट्राइक, दसवीं शामिल है
यामी ने ऊरी फिल्म के निर्देशक आदित्य धार से जून 2021 में शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -