Parenting Tips : अगर आपके बच्चे का कोई दोस्त नहीं है, तो जानें उनकी मदद कैसे करें
सुनिए और समझिए: पहला कदम है अपने बच्चे की बातों को ध्यान से सुनना. उसे बताएं कि उसकी भावनाएं मायने रखती हैं. यह उसे खुलकर बात करने में मदद करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामाजिक कौशल सिखाएं: कभी-कभी बच्चे को बस यह नहीं पता होता कि दोस्त कैसे बनाएं. आप उसे बता सकते हैं कि बातचीत कैसे शुरू करें, किसी की बात कैसे सुनें, और कैसे साथ में खेलें.
नई चीजों में हिस्सा लेने को कहें: आपका बच्चा जिस चीज में रुचि रखता है, उसे वह करने के लिए प्रोत्साहित करें. चाहे वह क्रिकेट हो, डांस, या कोई कला की क्लास, नए लोगों से मिलने का यह एक अच्छा तरीका है.
तारीफ करें: जब भी वह किसी नए से मिलने की कोशिश करे, उसकी हिम्मत बढ़ाएं. यह उसे और कोशिश करने की प्रेरणा देगा.
मदद लें अगर जरूरत हो: अगर आपको लगे कि समस्या ज्यादा गंभीर है, तो किसी विशेषज्ञ से बात करने में संकोच न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -