बच्चों को कम भूख लगना क्या यह बीमारी है या सामान्य बात, जानें एक्सपर्ट की राय
शुरुआती समय में भूख न लगना स्वाभाविक: छोटे बच्चों में भूख न लगना एक सामान्य बात है, खासकर 8-10 महीने से लेकर दो साल तक के बच्चों में. यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, जब तक कि बच्चे की अन्य प्रक्रियाएं सामान्य हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलेक्टिव लॉस ऑफ एपेटाइट: एक्टपर्ट के अनुसार इस स्थिति में बच्चे बहुत सीमित भोजन लेते हैं और खाने में रुचि नहीं दिखाते. अगर बच्चा सक्रिय है और उसकी पॉटी और पेशाब की प्रक्रिया सामान्य है, तो चिंता की जरूरत नहीं है.
जबरदस्ती खाना न खिलाएं: जब बच्चे खाना नहीं खाते, तो माता-पिता उन्हें जबरदस्ती खिलाने की कोशिश करते हैं, जैसे सिरिंज से दूध पिलाना. इससे बचना चाहिए, क्योंकि यह बच्चे को चिड़चिड़ा बना सकता है और उसकी खाने की रुचि और भी कम हो सकती है.
हाइड्रेशन और एनर्जी का ध्यान रखें: अगर बच्चे की आंखों में चमक है, तो समझ लें कि वह हाइड्रेटेड और एनर्जेटिक है. उसे जबरदस्ती खिलाने की बजाय उसकी भूख के संकेतों पर ध्यान दें.
लंबे समय तक भूख न लगना: अगर बच्चा लंबे समय तक ठीक से नहीं खा रहा है, तो पेट में इन्फेक्शन, कीड़े या किसी अन्य बीमारी की संभावना हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -