Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बच्चे को होली खेलने के लिए भेज रहे हैं बाहर तो जानें किन बातों का रखें ध्यान
बच्चों की त्वचा नाज़ुक होती है: केमिकल युक्त रंगों से उनकी त्वचा पर एलर्जी या जलन हो सकती है. प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें जैसे कि हल्दी, चंदन, गुलाबी चावल का पाउडर आदि.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहनावे पर ध्यान दें: फुल स्लीव्स और लम्बे पैंट्स बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट और लंबे पैंट पहनाएं ताकि उनकी त्वचा कम से कम एक्सपोज हो.
वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन और तेल: सनस्क्रीन और नारियल तेल की एक परत बच्चों की त्वचा पर लगाएं. यह रंगों को गहराई से जमने से रोकेगा और बाद में धोने में आसानी होगी.
चश्मे का उपयोग: बच्चों को सुरक्षात्मक चश्मे पहनाएं ताकि रंग उनकी आँखों में न जा सके.
पानी पीते रहें: सुनिश्चित करें कि बच्चे पर्याप्त पानी पीते रहें और होली खेलते समय हल्के और पोषक आहार लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -