पेरेंट्स की वे आदतें जो बच्चों को जिद्दी और बिगड़ैल बनाती है, जानें कैसे?
सब कुछ आसानी से दे देना: अगर आप बच्चों की हर मांग पूरी कर देते हैं, तो वो समझते हैं कि हर चीज मिलनी ही चाहिए. इससे उन्हें जिद्दी बनने की आदत पड़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुशासन न होना: घर में नियम और अनुशासन न होने से बच्चे जो चाहें वो करने लगते हैं. ये उन्हें जिद्दी बना देता है.
ज्यादा डांटना: हर छोटी-मोटी बात पर बच्चों को डांटने से उनमें गुस्सा और जिद बढ़ती है. वे समझते हैं कि जिद करने से ही बात मनवाई जा सकती है.
बच्चों की बात न सुनना: अगर बच्चे की बात को अनसुना कर दिया जाए तो वो सोचते हैं कि उनकी कोई अहमियत नहीं है. इससे वे जिद्दी बन जाते हैं.
माता-पिता का उदाहरण: अगर माता-पिता खुद जिद्दी हैं, तो बच्चे भी वैसे ही बनते हैं. बच्चे अपने माता-पिता को देखकर सीखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -