Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parenting Tips: ये खूबियां बताती हैं वर्किंग पैरेंट के हैं ये बच्चे, बिल्कुल जुदा होते हैं ऐसे बच्चे
आपने आज तक ज्वाइंट फैमिली के कई लाभ सुने और देखे होंगे, पर क्या आपने कभी सिंगल फैमिली के लाभ के बारे में कभी सुना है. नहीं ना, वो भी खासकर तब जब उस फैमिली में बच्चा भी मौजूद हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी बिल्कुल हम आपको कुछ ऐसे प्वाइंट्स से वाकिफ कराएंगे जो ज्वाइंट फैमिली के बच्चों से बिल्कुल ही जुदा अंदाज में नजर आएंगे सिंगल फैमिली के बच्चे. तो आइए जानते उनकी कुछ अच्दी आदतों के बारे में.
सेल्फ डिपेंडेंट: वर्किंग पैरेंट के बच्चे किसी पर किसी काम के लिए निर्भर नहीं रहते हैं. जैसे खुद का खाना सर्व कर लेना, खुद का कपड़ा चेंज करना, या फिर कोई खरीददारी करना. इन सभी को बड़े ही कॉन्फिडेंटटली कर लेते हैं.
नियम करते हैं फॉलो: वर्किंग पैरेंट के बच्चे बड़े ही समझदार होते हैं. उनका सोने से लेकर उठने का समय, कौन सी चीज कहां रखनी है सभी चीजों को समय से करने की आदत के बारे में पता होता है.
मुश्किलों का सामना करना: वर्किंग पैरेंट के बच्चे अपने पैरेंट को ही देख कर बड़े होते हैं. वह कैसे स्ट्रेस को हैंडल करते हैं इन सभी बातों पर बच्चे बड़ा गौर करते हैं और आगे चलकर वो भी ऐसा ही करते हैं और वह अपने पैरेंट को भी रिस्पेक्ट देते हैं.
बन जाते हैं रिस्पॉसिबंल: वर्किंग मां होने की वजह से उनके बच्चे कई कामों को बखुबी जिम्मेदारी से करना सीख जाते हैं. वह उनके घर के छोटे मोटे कामों में मदद तो करते ही हैं साथ ही मम्मी के आने से पहने अपना सारा काम और होमवर्क पूरा कर के रखते हैं.
स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी: घर पर पैरेंट के ना होने पर बहुत सी चीजें बच्चे सीख जाते हैं. उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करने आ जाता है, जिस वजह से वह स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाले कैटगिरी में शामिल हो जाते हैं.
अच्छी लाइफस्टाइल: दोनों ही पैरेंट के वर्किंग होने का फायदा बच्चों को और उनके लाइफस्टाइल को जरूर मिलता है. उनका रहन सहन, कपड़े, पहनावे और खाना पीना आदि चीजें बहुत अच्छी होती है.
डिफ्रीशियेंट नहीं करते: वर्किग पैरेंट के बच्चे लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं करते. उन्हें घर में ही ऐसा माहौल नहीं मिला होता है यही कारण है कि उनके अंदर भी ऐसी ही सोच आ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -