Parenting Tips: बच्चों पर आए गुस्से को पैरेंट्स ऐसे करें शांत, काम आएंगे ये नुस्खे
अगर आप भी कहीं का गुस्सा कहीं और यानि की अपने बच्चे पर निकाल रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि बच्चे पर किसी वजह से अपने गुस्से को निकालने पर आप कैसे कंट्रोल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंस ऑफ ह्यूमर: आप बातों को हंसी मजाक के तरीके से भी सुलझा सकते हैं बेशक इससे परेशानी कम नहीं होगी पर स्ट्रेस जरूर कम होगा. वहीं आपका स्ट्रेस लेवल कम होगा तो आपका गुस्सा भी कम हो जाएगा.
बच्चों से घुले-मिलें: अपने बच्चे के साथ घुले मिलें उससे दोस्ती करें ताकि बच्चा भी आपको बेहतर तरीके से समझ पाएगा. बच्चे और पैरेंट के बीच एक अंडरस्टैडिंग वाला भी रिश्ता होना चाहिए. आप अपने बच्चे से घुलने मिलने लगेंगे तो आपका स्ट्रेस खुद कम हो जाएगा.
ब्रेक लें: अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है तो उस सिचुएशन से निकलने के लिए आप कुछ देर का ब्रेक लें यानि की वहां से हट जाएं. इससे कुछ देर बाद आपका गुस्सा खुद शांत हो जाएगा और आप सिचुएशन को भी समझ पाएंगे.
कुछ मीठा खाएं : मीठा को तो गुस्सा को शांत करने का सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है. आपको जब भी गुस्सा आए तो आप आइसक्रीम खा लें देखिए कुछ ही देर में आपका गुस्सा शांत होता नजर आएगा. और आप फील गुड भी करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -