Parenting Tips: बच्चों की सुपरमॉम बनने के लिए करें ये काम, तभी आपका बच्चा बन सकेगा ऑलराउंडर
सुपरमॉम की क्वालिटी क्या होती है इसकी परिभाषा हर किसी के लिए अलग अलग होगी. वहीं हम आज आपको सुपरमॉम बनने की क्वालिटी से रूबरू कराने आए हैं. वैसे तो हर बच्चे के लिए उनकी मां सुपरमॉम होती है पर सुपरमॉम बनना इतना आसान नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिर्फ बच्चों के दिनभर के काम को संभाल देने से आप इस कैटगिरी में शामिल नहीं हो सकतीं, आपको इसके लिए उन्हें अच्छे संस्कार और उनका अच्छा लालन पालन करना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे और किन किन बातों का ख्याल रख आप सुपरमॉम की कैटगिरी में शामिल हो सकती हैं.
गुस्से पर रखें कंट्रोल: बच्चों को सामने कभी गुस्सा ना करें वरना आपकी ये चीज वह जल्द ही अपना लेगा. हो सके तो वह चीज आप पर भी दोहरा सकता है.
टाइम मेनजमेंट: बच्चे के उत्साह के साथ उसे समय के इमपोर्टेंस के बारे में भी समझाएं. यह उसके पूरी लाइफ काम आएगा.
डांटे नहीं: बच्चे को कभी उसके खराब परफार्मेंस पर डांटे नहीं बल्कि उससे अच्छे से बात कर के आगे की तैयारी करने के बारे में समझाएं. वरना उसका मनोबल और टूट सकता है.
जिम्मेदारी के बारे में बताएं: बच्चे को रिस्पासिंबल बनाने के लिए उसे समय समय पर समझाते रहें. वह आपसे मदद मांगे तो उसे उस चीज से डील करना सिखाएं.
दें उसका साथ: छोटे बच्चे बड़ी ही जल्दी किसी चीज से उब जाते हैं. ऐसे में आप उनके साथ बैठ कर कोई भी चीज कराएं ताकि उसका उसमें मन लगे और वह वो चीज सीखें.
खुलकर करें बात: बच्चे के गुण को उभारना है तो जरूरी है कि आप उससे खुल कर बात करें. जैसे कि आप उसके दोस्त हों.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -