बच्चों की गलतियों पर हमेशा डांटने और मारने के बजाय अपनाएं ये टाइम आउट टेक्निक
टाइम आउट तकनीक का मतलब है बच्चे को थोड़ी देर के लिए अलग और शांत जगह पर बैठाना ताकि वह अपनी गलती समझ सके और शांत हो सके. यह तकनीक बच्चों को सही और गलत का अंतर समझाने में मदद करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशांत जगह चुनें: घर में एक ऐसी जगह चुनें जहां बच्चा बिना किसी ध्यान भटकाव के बैठ सके. यह जगह सेफ और आरामदायक होनी चाहिए.
समय निर्धारित करें: बच्चे की उम्र के अनुसार समय निर्धारित करें. उदाहरण के लिए, अगर बच्चा 5 साल का है, तो 5 मिनट का टाइम आउट पर्याप्त होगा.
स्पष्ट रूप से बताएं: बच्चे को बताएं कि उसे क्यों टाइम आउट दिया जा रहा है. आसान और स्पष्ट भाषा में उसकी गलती समझाएं.
शांत रहें: टाइम आउट देते समय खुद शांत रहें. गुस्से में आकर टाइम आउट देने से इसका प्रभाव कम हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -