Ladki एक Looks अनेक: Priyanka Chopra का दिलकश अंदाज़, आप पर भी कर देगा जादू, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
Priyanka Chopra Style: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के स्टाइल के करोड़ों दीवाने हैं. एक्ट्रेस जब भी बाहर निकलती हैं हर किसी की नज़रे उनपर ही रुक जाती हैं. यहां पीसी ने एक पोल्का डोटेट मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें कमर पर कट था. पिंक लिप्स, सिल्वर हूप्स, स्लिंग बैग और फ्लोटर्स के साथ देसी गर्ल ने अपने लुक को पूरा किया था. हाथ में फूलों का गुलदस्ता पीसी के लुक को और फ्रेश बना रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी आउटिंग के लिए एक परफेक्ट समर ड्रेस की तलाश में हैं तो पीसी की ये तस्वीर देखिए. उन्होंने एक व्हाइट हाईनेक ड्रेस पहनी थी जिसमें फ्रंट कट था. प्रियंका ने गोल्डन और डायमंड हूप्स, गोल्डन वॉच और अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ इस लुक को पूरा किया था.
अपनी लाइफ को कैसे एन्जॉय करना है ये बात कोई प्रियंका से सीखे. उन्होंने एक यैलो मैक्सी ड्रेस में खूबसूरत पोज दिया. सोशल मीडिया पर पीसी के इस लुक की खूब तारीफ हुई थी.
प्रियंका ने ज़ैबरा प्रिंट वाली एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. बंधे बाल, मैचिंग हील्स और गोल्डन हूप्स के साथ एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया था. पीसी ने अपने पेट को भी मैचिंग ड्रेस पहनाई थी.
प्रियंका ने एक बेहद ही खूबसूरत सॉटन गाउन पहना था. इस ऑफ शोल्डर गाउन में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. मैचिंग हील्स, खुले बाल और स्मोकी आइज के साथ एक्ट्रेस ने हर किसी को अपने लुक से घायल किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -