Queen Elizabeth’s Dress: क्यों हमेशा चटख और बोल्ड कलर्स में दिखती थीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय?
Queen Elizabeth Fashion Style: ब्रिटेन की महारीन क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अपने शानदार ड्रैसिंग स्टाइल की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहती थीं. बोल्ड एंड ब्राइट कलर्स की ड्रैस, हेट, ग्लव्स, ब्लॉक हील्स और ल्यूनर हैंड बैग्स उनकी खास पहचान थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1947 में प्रिंस फिलिप से शादी के दौरान जो ड्रेस पहनी थी उसे डचेस साटन से बनाया गया था. इस ड्रेस को स्पेशल बनाने के लिए इसमें क्रिस्टल और 10,000 मोतियों का इस्तेमाल किया गया था.
महारानी एलिजाबेथ ने 2001 में बकिंघम पैलेस में चाय पार्टी के दौपान ये ग्रीन ड्रेस पहनी थी. इस पार्टी में शामिल 8,000 मेहमानों के बीच अपनी ब्राइट कलर की ड्रेस में महारानी सबसे अलग दिख रही थीं.
साल 2016 में लंदन के बकिंघम पैलेस में फैशनिंग ए रीजन: 90 इयर्स ऑफ़ स्टाइल फ्रॉम द क्वीन्स वॉर्डरोब प्रदर्शनी में महारानी एलिजाबेथ की ड्रेसेस को दिखाया गया था.
महारानी को कई बार सुंदर स्कार्फ पहने भी देखा गया था. उनके पास कलरफुल स्कार्फ का अच्छा कलेक्शन हुआ करता था.
क्वीन एलिजाबेथ की हाइट 5 फुट 4 इंच थी. इसलिए भीड़ में सबसे अलग दिखने और अपने लुक को स्पेशल बनाने के लिए महारानी हमेशा हैट पहनती थीं.
महारानी एलिजाबेथ को स्कर्ट पहनना बहुत पसंद था. इसकी वजह थी कि वो पूरे दिन स्कर्ट को आसानी से कैरी कर सकती थीं. इस फोटो में पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री मार्गरेट थैचर के साथ क्वीन एलिजाबेथ अपने 70 वें जन्मदिन पर डिनर के लिए पहुंची थीं.
क्वीन के वॉर्ड्रोब में कैनरी येलो से लेकर लाइम ग्रीन, फ्यूशिया और नेवी ब्लू तक कलर चार्ट के हर शेड की ड्रेस शामिल थी.
क्वीन स्कर्ट और ड्रेसेस के साथ ब्लॉक हील पहनना पसंद करती थी. इसके अलावा लॉनर हैंड बैग्स महारानी के शानदार फैशन सेंस को दिखाते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -