Raksha Bandhan 2021 Mehandi Designs: रक्षाबंधन पर मेहंदी के बिना न रहे कोई हाथ, ट्राई करें ये सिंपल डिजाइन
दो चीजों का इंतजार हमेशा रहता है..एक मां द्वारा गांव से भेजे गए आम के अचार का और दूसरा बहनों द्वारा भेजी गई राखी का....इस बार राखी के साथ किताब भी आई है... किताब का नाम है The Art of Simple Living, ये किताब Shunmyo Masuno द्वारा लिखी गई है.इस किताब में उन्होंने 100 ऐसे तरीके बताए हैं जिससे व्यक्ति अपनी जिंदगी में शांती ला सकता है, अपने अंदर के नकारात्मकता को खत्म कर सकता है, जिस चीज पर उसका नियंत्रण नहीं है उससे बारे में कम कैसे सोचा जाए इसके बारे में भी किताब में बताया गया है... रक्ष Raksha bandhan 2021: हर त्यौहार पर मेहंदी का अपना महत्व है. राखी पर बहनें हाथों में पूजा की थाली सजाकर, सज-संवर कर भाई को राखी बांधती हैं. लेकिन ऐसे में सूने हाथ फेस्टिवल के मजे को कम कर देते हैं. इन दिनों महिलाओं में मेहंदी को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मेंहदी के डिजाइन्स की भी काफी मांग बढ़ती जा रही है. अब सिर्फ हाथों में मेंहदी होना ही काफी नहीं होता, बल्कि मेहंदी का डिजाइन भी अच्छा और यूनिक होना जरूरी है. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम : @eventilaindia)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों बाजार में कई तरह के मेहंदी के डिजाइन्स की डिमांड है. कई महिलाएं राजस्थानी मेहंदी लगवाना पसंद करती है. इन दिनों राजस्थानी मेहंदी के डिजाइन्स काफी हैं. मेहंदी के ये डिजाइन आपकी ड्रेस और हाथ दोनों में चार-चांद लगा देंगे.
हाथों पर बने राधा-कृष्ण के डिजाइन भी इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं. राखी के बाद आ रही जन्माष्टमी पर भी आप इसे लगवा सकती हैं. इसमें बने ब्रज के डिजाइन आपका दिल जीत लेंगे.
सुंदरता के मामले में अवध के मेहंदी डिजाइन भी किसी से कम नहीं हैं. इस मेहंदी के डिजाइन्स की खास बात यह है कि इसमें आपको अवध की नजाकत देखने के मिलेगी. ये डिजाइन्स महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.
कोल्हापुरी मेहंदी के डिजाइन्स भी इस बार लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं. हाथो में लगी कोल्हापुरी मेहंदी से आपके हाथों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -