Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2022 Gifts Ideas: इस राखी पर बहना को दें हाई टेक गिफ्ट, भाई के लिए निकलेगी दिल से दुआ
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का हर बहना को इंतजार रहता है, साथ ही भाईयों को भी इस बार बहना कौन सी मेरी मनपसंद की स्वीट लाएगी और किस तरह की राखी. वहीं बहनों को भी इस त्योहार का बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है कि भाई इस साल कौन सा गिफ्ट देकर उन्हें खुश करने वाला है. 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRaksha Bandhan Gifts Ideas: अगर भाईयों ने अभी तक डिसाइड नहीं किया है कि बहना को क्या गिफ्ट करें तो हम आपकी मदद करते हैं. जी बिल्कुल इस बार आप अपनी हाई टेक बहना को हाई टेक गिफ्ट ही दे सकते हैं.
यकीन मानिए खुशी से झूम उठेंगी आपकी बहन. साथ ही दिल से आपको दुआ भी देगी. आइए जानते हैं कि आप किस तरह के गिफ्ट इस बार अपनी बहन को रक्षाबंधन के त्योहार पर दे सकते हैं.
Instant Camera: लड़कियों के लिए ये तोहफा सबसे अनोखा और अच्छा होगा. जी बिल्कुल क्योंकि उन्हें फोटो संजोगने और लेने का बहुत शौक होता है. इस कैमरा में रील यानी फोटो तुरंत बाहर निकल जाता है.
Wireless Earbuds: इस बार अपनी बहन को वायरलेस इयरबड्स दे सकते हैं. गया वो जमाना जिसमें तार वाले इयरफाने को गर्दन में टांगे और हाथों में मोबाइल लेकर घुमना पड़ता था. वायरलेस इयरबड्स काफी कंफर्टेबल है इसे कहीं भी किसी तरह से फ्री माइंड से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Kindle: अगर आपकी बहन को किताब पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें अमेजन किंडल तोहफे में दे सकते हैं. ये तोहफा आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा. वह कहीं भी कभी भी अपनी पसंद की किताबों को डाउनलोड कर पढ़ सकती हैं.
Smart Watch: आजकल ये वॉच यंगस्टर्स में काफी ट्रेंड कर रहा है. अगर आपकी बहन फिटनेस एडिक्ट हैं तो यह वॉच उनके लिए बेस्ट तोहफा साबित होगा.
Bluetooth Speaker: अगर आपकी बहन डांस या गाना गाने की शौकीन है तो उनके लिए ये स्पीकर बेस्ट होगा. बस फोन का ब्लूटूथ ऑन किया और स्पीकर कनेक्ट. लीजिए आप अब अपने पसंद के गाने आराम से इसमें सुन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -