Fashion Tips: पार्टी या वेडिंग में दिखना हैं ज़रा हटकर तो सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स को करें रिक्रिएट, चुरा लेंगी लाइमलाइट
सोनाक्षी का ये खूबसूरत एम्बेलिश्ड आउटफिट वेडिंग फंक्शन लुक के लिए परफेक्ट है. इस तस्वीर में दीवा ने एक प्रिंटेड स्कर्ट के साथ एक सफेद काफ्तान कुर्ता पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने बड़े मांगटीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनाक्षी सिन्हा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. अब उनका यह लुक ही ले लीजिए. फुल रेड लुक में सोनाक्षी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस साटन रेड कोआर्ड सेट में सोनाक्षी का लुक बहुत ही इंस्पायरिंग है. तो अगर आप भी पार्टी में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो सोनाक्षी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
इन दिनों प्रिंटेड ड्रेसेस बहुत ज्यादा फैशन में इन है. जैसे ही समर सीजन पास आ रहा है मार्बल प्रिंट का क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. तो अगर आप भी अपने समर वार्डरॉब को अपडेट करना चाहते हैं तो सोनाक्षी सिन्हा का यह मार्वल प्रिंट मार्बल ड्रेस ट्राई कर सकते हैं.
इनदिनों सीक्विन वर्क ड्रेसेस काफी ज्यादा ट्रेंड में है, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फैशन सेंस से इस ट्रेंड को थोड़ा और मॉडिफाई कर दिया है. इस तस्वीर में सोनाक्षी ने ब्लैक फुल स्लीव्स सिक्विन वर्क ब्लाउज़ के साथ फुल सीक्विन साड़ी पहनी है लेकिन साड़ी पहनने का अंदाज थोड़ा जुदा है. उन्होंने है थाई स्लिट साड़ी कैरी की है तो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है.
मैचिंग बेज रंग की धोती के साथ एम्बेलिश्ड ब्लेज़र में अभिनेत्री को अपने लेटेस्ट लुक से जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है. सोनाक्षी के एम्बेलिश्ड ब्लेजर में स्लीव्स पर रेड फ्रिल्स की डीटेलिंग है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ऑक्सीडाइज्ड चोकर और फिंगर रिंग्स से एक्सेसराइज किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -