Relationship Advice: पाटर्नर और उनकी फैमिली को रखना है खुश, तो कभी ना करें ये गलतियां
आप रिश्ते में होते हो तब आप अपने पाटर्नर को हर वो नामुमकिन कोशिशे करते हो जो उन्हें खुश रख सकें पर बात जहां फैमिली मेटर को लेकर आ जाती है तो आप इसमें पीछे रह जाते हो. ऐसे में बहुत जरूरी है कि कुछ बातों को समझे वरना जाने अनजाने में आपका पाटर्नर के साथ रिश्ता खराब हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना उतना ही जरूरी हो जाता है. पर बात अगर उनकी फैमिली को लेकर अटक जाए तो हो सकता है आपका रिश्ता आगे ना बढ़ पाएं इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप अपने पाटर्नर की फैमिली को भी उतना ही इम्पोर्टेंस और रिस्पेक्ट दें.
घर के मामलों में ना करें इंटरफेयर: आप अपने पाटर्नर के भले ही क्लोज हों पर हमेशा फैमिली मैटर में इंटरफेयर करने की कोशिश ना करें. हो सकता है आपके पाटर्नर और आपके विचार इन मामलों में बिल्कुल अलग हो. इसलिए दूरी बनाए रखना जरूरी है वरना आप दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है.
फोन उठाने के लिए ना करें मना: अगर आप दोनों साथ हो और इसी दौरान फैमिली का फोन आ जाए तो अपने पाटर्नर को बार बार आप फोन उठाने के लिए मना ना करें. ऐसा करने से आपका पाटर्नर आपसे जरूर इरिटेट हो जाएगा.
फाइनेंशियल हेल्प करने से ना राकें: सभी के घर का हिसाब किताब अलग होता है और इसमें आपका घुसना बिल्कुल भी सही नहीं है. आप चाहेंगे कि आप अपनी फैमिली के साथ जैसी चल रही हैं वैसे ही वो भी करें तो यह सही नहीं है. इसलिए उन्हें अपनी फैमिली की फाइनेंशियल सिचुएशन में ना इंटरफेयर करें तो ही बेहतर होगा.
कभी नहीं फैमिली का उड़ाएं मजाक: अगर आप भी अपने पार्टनर की फैमिली को लेकर मजाक बनाती रहती हैं तो सावधान हो जाए. ये बात वह ज्यादा समय तक बर्दाशत नहीं कर पाएंगे हो सके इस वजह से आप दोनों के बीच का रिश्ता भी खत्म हो जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -