Relationship Tips: पार्टनर की तारीफ करने में कंजूसी कैसी, रिश्ते को और स्ट्रांग बनाएगा आपका दिल खोलकर तारीफ करने का अंदाज़
तारीफ तो हर किसी को अच्छी लगती है. कई बार तारीफ (Compliment) सुनना सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी बढ़ा देता है. एक रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि किसी से अच्छे कॉम्प्लिमेंट मिलने पर आपके दिमाग में वही हार्मोन्स निकलते हैं, जो पैसे मिलने पर निकलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई लोगों की पर्सनल लाइफ में भी तारीफ की जगह नहीं बची होती. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको पार्टनर (Partner) की तारीफ मिले तो सबसे पहले आप खुद भी तारीफ (Compliment Your Partner) करना सीखें. आइए जानते हैं पार्टनर की तारीफ करने के पांच सबसे शानदार तरीकें..
जब भी पार्टनर की तारीफ करें, उस बीच थोड़ा-थोड़ा फ्लर्ट आपकी लाइफ में रोमांस भर देगी. इससे पार्टनर ज्यादा खुस हो जाते हैं. जैसे- पार्टनर की तारीफ करते-करते उनके हाथों को पकड़ लेना, उन्हें आंख मार देना.. ऐसा करने से एक तरह से पार्टनर को कॉन्फिडेंट बनाने सा है. इससे पार्टनर से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा.
अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ भी कहता है, भले ही वह छोटी से छोटी चीज क्यों न हो, उसे नोटिस करें और अपनी बातों में उसका जिक्र भी करें. ताकि पार्टनर को यह एहसास हो कि आपका ध्यान उसकी बातों पर भी रहता है. अगर पार्टनर को यह लगा कि आप उनकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं तो वे इसे तारीफ मानेंगे और इसका फायदा भी रिश्ते में होगा. इससे केयरिंग नेचर और भी ज्यादा अच्छा होगा.
कई बार गिफ्ट करना भी तारीफ का अच्छा ऑप्शन माना जाता है. पार्टनर को देने के लिए ऐसा गिफ्ट चुनें, जिसकी पार्टनर को जरूरत हो. गिफ्ट सुविधा के अनुसार नहीं बल्कि पार्टनर के पसंद के अनुसार रहेगा तो यह उन्हें काफी अच्छा लगेगा. जब भी गिफ्ट दें, उसमें एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड भी लिखकर जरूर दें. जिससे उन्हें पता चले कि आप उनका कितना केयर करते हैं.
अगर किसी के शरीर को लेकर पॉजिटिव बात हो, तो यह उस पर्सन को खुश कर देता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के शरीर को लेकर उन्हें कॉम्प्लिमेंट दें. किसी न किसी तरह से शरीर की तारीफ करें. इससे आपकी पर्सनल लाइफ काफी अच्छी होगी. अलग-अलग बॉडी पार्ट्स की तारीफ करने से पता चलता है कि आप पार्टनर पर ध्यान देते हैं.
कई बार पार्टनर छोटे-छोटे जोक्स भी करते हैं, ऐसे में उनकी बातों पर ध्यान दें और उनके जोक्स पर हंसे. उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि वो काफी फनी हैं. ऐसे में माहौल काफी अच्छा बना रहता है और रिलेशनशिप भी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -