पार्टनर से नहीं रखना चाहिए ये उम्मीदें, वरना रिश्ते की दीवार होने लगती है कमजोर
किसी को भी परफेक्ट मानना सही नहीं है. एक सही रिश्ते में साथी को ऐसा देखना महत्वपूर्ण है जैसा वह है. अपने साथी की कमियों की बजाय, उनकी गुणों पर ध्यान केंद्रित करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ लोग हमेशा अपने आप को सही मानते हैं और उनकी उम्मीद होती है कि उनके साथी सब कुछ सही करें. यह एक नकारात्मक दृष्टिकोण को दिखाता है और इससे कोई भी सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाला व्यक्ति साथ रहना नहीं चाहेगा.
यह उम्मीद रखना कि वह आपके विचारों को बिना कुछ कहे ही समझेगा ये सही नहीं है. इससे रिश्तों में ग़लतफहमियाँ पैदा हो सकती हैं, जिन्हें भविष्य में सुलझाना मुश्किल हो सकता है.
साथी को खुद की तरह होने की उम्मीद रखना और उसे उन्हीं गुणों वाला व्यक्ति होने का इंतज़ार करना ग़लत है. यह उम्मीद रखना कि वह बिल्कुल आपके जैसे बन जाएंगे, संबंध को टूटने की दिशा में ले जाएगा.
कुछ लोग हमेशा खुद को ही सही मानते हैं. ऐसे में वो साथी से ये उम्मीद रखते हैं कि वो जो भी कहें या करें, उनका पार्टनर उसे सही बताए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -