Family Time: परिवार के साथ मजबूत करना हो रिश्ता, तो आज से अपनाएं ये आदतें
एक मजबूत परिवार हमें ताकत देता है. लेकिन परिवार को मजबूत बनाने के लिए हमें कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंवाद: कई बार हम अलग-अलग कारणों की वजह से अपने परिवार से दूरी बना लेते हैं. धीरे-धीरे हम उन्हें लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते और ये दूरी बढ़ती जाती है. ऐसे में जरूरी है कि खुलकर अपनी बात रखें और उनकी बात सुनें.
परंपरा और मूल्य: जो एक डोर परिवार के हर सदस्य को बांधकर रखती है वह है सदियों से चली आ रही आपके परिवार की परंपराएं और जीवन मूल्य. उन्हें याद रखें और निभाते रहने की कोशिश करे. इससे एक ऐसी अदृश्य शक्ति पैदा होगी, जो आपके परिवार को हमेशा बांधे रखेगी.
नई चीजें आज़माएं: परिवार के साथ मिलकर नई चीजें आजमाना आपको कई मीठी यादें दे सकता है, जो आपको अपने घर से जोड़े रखती हैं. फिर चाहे वह एक चीज़ केक कुक करना ही क्यों ना हो.
एक्टिव रहें: अपने माता-पिता के साथ दौड़ने जाना या उनके साथ योग का अभ्यास करना, या अपने भाई-बहनों के साथ जिम जाने जैसे काम भी परिवार से जुड़ी नई यादें बनाने के साथ आपको फिट और स्वस्थ रहने में मदद कर सकता है.
साथ खिलखिलाएं: परिवार की सबसे अच्छी यादें घर पर ही बनती हैं जब आप सभी सदस्य एक साथ समय गुजारते हैं, एक साथ टीवी देखते हैं, खाना खाते हैं और एक साथ हंसते हैं. ये छोटी-छोटी यादें ही दूर रहकर भी आपके परिवार के साथ आपके रिश्ते को सींचते रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -