रिलेशनशिप के 5 Stages के बारे में जानते हैं क्या आप? जानिए कौन सा फेज सबसे खूबसूरत, किसमें रहें अलर्ट
रियल लाइफ में रिलेशनशिप के 5 स्टेज होते हैं. हर स्टेज का अपना-अपना महत्व है. इस दौरान एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होकर रिश्ते को खूबसूरत बनाया जा सकता है. हालांकि, यह इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं. पार्टनर के बीच प्यार भी बढ़ता है और खटपट भी होते रहते हैं. जिसे सही तरह हैंडल करने वाले अपना रिश्ता जीवनभर निभाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हनीमून फेज होता है, जो 6 महीने से लेकर 2 सालतक रहता है. इसमें धीरे-धीरे पार्टनर एक-दूसरे को समझने लगते हैं. उनकी आदतें, पसंद-नापसंद, स्वभाव सबकुछ समझ आता है. इस दौरान बहुत से लोग तय कर पाते हैं कि आगे साथ रह सकते हैं या नहीं. इस दौरान थोड़ी-बहुत खटपट भी हो सकती है लेकिन अगर प्यार बना रहता है तो रिश्ता काफी मजबूत हो सकता है. यह किसी रिलेशनशिप में फ्यूचर का रोडमैप तय करती है.
रिलेशनशिप के पहले स्टेज को द मून लैंडिंग फेज कहा जाता है. इसमें सबकुछ नया-नया और रोमांचक लगता है. पार्टनर को जानने की उत्सुकता रहती है. साथ में घूमना-फिरना, बातें करना, स्पेशल फील कराना इस स्टेज की सबसे बड़ी खासियत होती है. इसमें आसपी कमियां इग्नोर हो जाती हैं. खुलकर बातें करने की कोशिश करते हैं.
इसे इमोशनल स्टेज कहते हैं, जो 2 साल के बाद शुरू होता है. इसमें एक-दूसरे के साथ रहने के लिए आदत पड़ जाती है. आपसी कमियां स्वीकार करना सीखते हैं. डेली लाइफ में चुनौतियों का सामना करते हैं. इस दौरान सुख-दुख में पार्टनर कितना साथ देता है, इसकी समझ बढ़ती है. आपसी जिम्मेदारियां भी बांट ली जाती हैं. इस फेज में पार्टनर के खुशी के लिए कंप्रोमाइज करना भी शुरू हो जाता है.
इसे कमिटमेंट फेज कहते हैं, जो दो साल बाद ही शुरू होता है. इसमें आते आते रिलेशनशिप की शुरुआत वाले स्पार्क्स खत्म हो जाते हैं. कपल डरने लगता है कि उनमें फिजिकल रिलेशनशिप कम हो सकता है. इस स्टेज में एक-दूसरे के प्रति अटेंटिव रहना चाहिए. इस स्टेज में सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. इसे रोमांचक बनाने के लिए एक-दूसरे के प्रति छोटे-छोटे एफर्ट भी बहुत मायने रखते हैं. इस स्टेज में कमेटमेंट निभाने की जरूरत होती है. एक-दूसरे की छोटी-छोटी चीजों पर तारीफें करनी चाहिए.
इस स्टेज को मैच्योर रिलेशनशिप कहते हैं. यह 5 साल बाद शुरू होता है. इसमें रिलेशनशिप काफी मैच्योर हो जाता है. लोग अपने पार्टनर को पूरी तरह से स्वीकार कर लेते हैं. उनकी कमियों और खूबियों से प्यार करते हैं. एक-दूसरे का सहारा बनते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -