Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: आई लव यू' बोलकर ही नहीं, इन तरीकों से भी जता सकते हैं प्यार, मजबूत होगा रिलेशनशिप
प्यार जताने के लिए 'I Love You' बोलने की जरुरत नहीं होती है. यह एक इमोशन है, जिसे कई तरह से बयां किया जा सकता है. दरअसल, एक समय के बाद कपल्स एक दूसरे के प्रति शब्दों के जरिए प्यार नहीं जता पाते हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि उनके बीच अब पहले जैसा एक्साइटमेंट नहीं रह गया है. हालांकि, ये सही नहीं है. प्याज का इजहार बिना एक शब्द बोले भी किया जा सकता है. आज हम आपको 4 ऐसे बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनमें आप बिना कुछ कहे, बिना कुछ सुने अपने पार्टनर के लिए प्यार जता सकते हैं और रिश्तों में नयापन ला सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने पार्टनर को कभी भी एहसास न होने दें कि वह सबकुछ अकेले ही मैनेज कर रहे हैं. उन्हें अपने होने और साथ का एहसास जरूर कराएं. समय-समय पर उनसे बातें करते रहें और उनकी समस्याओं को सुनें. जिन्हें सुलझा सकते हैं, उन्हें सुलझाकर पार्टनर के हर कदम पर उनका हाथ दें.
आजकल काम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ज्यादातर कपल्स साथ में वक्त ही नही बिता पा रहे हैं. ऐसे में आप समय निकालकर अपना पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. कहीं शॉपिंग के लिए जाएं. घर के ग्रॉसरी सामान भी खरीदने साथ जा सकते हैं.
पार्टनर की तारीफ करने में जरा सा भी संकोच न करें. अकेले या फैमिली के साथ उनकी तारीफ जरूर करें. इससे उन्हें अच्छा फील होगा. तारीफ सिर्फ खूबसूरती की नहीं बल्कि उनके काम, बिहैवियर, हिम्मत की होनी चाहिए.
अपने पार्टनर को समय-समय पर सरप्राइज देकर भी बिना कुछ बोले प्यार का इजहार कर सकते हैं. इसमें ऐसा नहीं कि उन्हें बाहर लेकर ही जाया जाए. अपने हाथों से कुछ बनाकर खिला सकते हैं. घर के बाहर कैंडिल लाइट डिनर पर ले जा सकते हैं. ऐसी जगह जाएं, जहां आप दोनों के बीच कोई न आए.
प्यार जताने के लिए बिल्कुल जरूरी नहीं कि आप बार-बार 'आई लव यू' ही कहते रहें. कई तरीकों से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. इससे रिश्तों में नयापन भी बना रहता है और शब्दों की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -