Relationship: कहीं आपका पार्टनर तो नहीं दे रहा धोखा? इन संकेतों से पहचानें
बातचीत के तरीके में बदलाव- कम्यूनिकेशन की आदतों में बदलाव होना संभावित बेवफाई का संकेत दे सकते हैं. ऐसे उदाहरण जहां कोई साथी अपने फोन को लेकर सतर्क हो जाता है या कुछ विषयों पर चर्चा करने से बचता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुपस्थिति- हर मौके पर अनुपस्थित रहना और रोजाना नए-नए बहाने बनाना भी संदेह पैदा कर सकता है.
भावनात्मकरूप से दूरी बनाना- अगर आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है, तो वह भावनात्मक से भी आपसे दूरी बनाना शुरू कर देगा. साथी के जीवन और अनुभवों में अलगाव या कम रुचि के संकेत भावनात्मक बेवफाई या किसी और के प्रति लगाव का संकेत दे सकते हैं.
ज़्यादा सीक्रेट रखना- अपनी पर्सनल चीज़ों, पासवर्ड या ऑनलाइन एक्टिविटीज को लेकर ज्यादा सीक्रेट रखना. सोशल मीडिया इंटरैक्शन को छुपाना, कॉल लॉग्स को मिटाना या टेक्स्ट मैसेजेस को छिपाने जैसी आदतें इस बात का संकेत देती हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है.
पैसों के लेनदेन को लेकर छिपाना- फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को छिपाना, जैसे क्रेडिट कार्ड को बिना बताए खर्च करना या बार-बार कैश निकालना और कारणों को स्पष्ट रूप से न बताना. ऐसी आदतें यह संकेत देती हैं कि आपका पार्टनर रिश्ते से बाहर के किसी व्यक्ति के साथ गिफ्ट या सैर-सपाटे पर गुप्त रूप से खर्च कर रहा है.
लुक्स में बदलाव- रूप-रंग या साज-सज्जा की रूटीन में अचानक बदलाव, खासकर अगर व्यक्तिगत सुधार से जुड़ा न हो, तो किसी नए व्यक्ति को प्रभावित करने के प्रयासों का संकेत दे सकता है. वॉर्डरोब में बदलाव या फिटनेस के नियमों में बदलाव पर ध्यान दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -