Relationship Tips: आपके रिश्ते में आ गया है कोई तीसरा, इन हरकतों से लगा सकते हैं पता
क्या आप भी अपने पाटर्नर के व्यवहार में बदलावों को महसूस कर रहे हैं. जैसे आपका काॅल नहीं उठाना, बार बार बहाना बनाना, आपको इग्नोर करना, ऑनलाइन रहते हुए भी आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करना आदि. अगर यह सब बात आप भी नोटिस कर रहे हैं तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके रिश्ते में किसी तीसरे ने एंट्री ले ली है. आपका पार्टनर या तो आपसे दूर होना चाहता है या आपको रिलेशनशिप में धोखा देने की कोशिश कर रहा है. तो आइए जानते हैं कि आप उनकी किन किन हरकतों से ये नोटिस कर सकते हैं कि क्या आपके रिश्ते में तीसरे ने एंट्री ले ली है.
बातें छुपाना: अगर आपने भी अपने रिश्ते में यह गौर करना शुरू कर दिया है कि वह अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगे हैं, बहुत सी बातें आपको और लोगों से पता चलती है न कि अपने पाटर्नर से और वह आपसे झूठ भी बोलने लगे हैं तो आप समझ जाएं कि उनके और आपके बीच कोई तीसरा भी है.
आपके लिए वक्त न होना: अगर आप इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि वह अब आपको पहले जैसा समय नहीं दे रहे हैं और तो और बहाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किसी काम में व्यस्त हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि किसी तीसरे ने उनकी लाइफ में एंटी ले ली है.
बिहेवियर में बदलाव: जब आप रिश्ते में होते हैं तो आप अपने पाटर्नर की हर हरकतों से वाकिफ होते हैं पर उन्हीं हरकतों में कुछ बदलाव देखने को मिल जाए तो समझ जाएं कि उनकी लाइफ में किसी दूसरे ने आपकी जगह एंट्री लेली है.
छोटी छोटी बातें भूल जाना: आपका पाटर्नर आप दोनों के रिश्तों के बीच की खास बातें जैसे बर्थडे और एनिवर्सरी के दिन तक के खास मौकों को भूल जाए तो आप समझ सकते हैं कि उनके लिए अब कोई और मायने रखने लगा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -