Relationship Tips: लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बरतें ये सावधानियां, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान
लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानि की एक पार्टनर दूसरे पाटर्नर से दूर रहते हएु भी एक रिश्ते में जुड़े रहना. लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को हर किसी से निभा पाना बहुत ही मुश्किल होता है. खासकर तब जब सामने वाला पाटर्नर ही सहीं नहीं मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम ही होते हैं जिनके इस तरह के रिलेशन लंबे समय तक चल भी पाते हैं या फिर शादी के अंजाम तक पहुंच भी पाते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप भी लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सामने वाले पाटर्नर को सही तरीके से परख कर रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.
मनी ट्रासंफर से बचें: कभी भी सामने वाले की बातों में आकर इमोशनली अपने कार्ड का पिन या और भी बैंक बैलेंस की जानकारी ना दें. इसका अच्छा खासा खामियाजा आपको उठाना पड़ सकता है.
जांच परख लें किसी भी रिश्ते में जुड़ने से पहले सामने वाले को जांच परख लेना जरूरी होता है खासकर आप अगर लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आपको जरूरी है कि सामने वाले के बारे में पूरी जानकारी आप जितनी ज्यादा हो सके मिल सकें.ऑनलाइन लोगों से बात करना माना अच्छा लग सकता है पर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सामने वाले को परखना भी जरूरी है.
फोटो वीडियो को शेयर करने से बचें: लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वीडियो और फोटो को सोच समझकर ही शेयर करें वरना आपको इसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि आप सामने वाले को अच्छे से नहीं जानते कि वह आपकी इन तस्वीर और वीडियो का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगा.
पर्सनल बातों का ना करें शेयर: कभी भी सामने वाले को अपने या परिवार वालों के बारे में पर्सनल बातों को शेयर ना करें. वरना वह इसका हो सके आगे चलकर गलत फायदा भी उठा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -