Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे है कई शुभ महायोग, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन पड़ रही है. इस बार की अक्षय तृतीया कई शुभ महायोगों में आ रही है. 22 अप्रैल, शनिवार के दिन बन रहे संयोग, इस पवित्र दिन के महत्व को और अधिक बढ़ा रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते है. ऐसा खास संयोग साल में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही बनता है. इस दिन सूर्य मेष में और चन्द्रमा, वृषभ राशि में होते है. इन सब संयोगों के साथ कृतिका नक्षत्र तथा 6 शुभ योगों का निर्माण मंगलकारी है.
हर साल अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 50 मिनट से तृतीया तिथि की शुरु होगी और 23 अप्रैल की सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक रहेगी.
इस दिन त्रिपुष्कर योग-सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. आयुष्मान योग-सुबह 8 बजकर 3 मिनट तक रहने वाला है. सौभाग्य योग-सुबह 8 बजकर 3 मिनट से पूरी रात शुभ फलदायी रहेगा.
वहीं सर्वार्थ सिद्धि, सर्वाअमृत और रवि योग-रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. वैसे हम लोग पूरे वर्ष भर ही कुछ ना कुछ खरीददारी करते है. लेकिन माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जो खरीदा जाता है उसमें दिन दूनी, रात चैगुनी वृद्धि होती है.
इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीददारी से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है. घर में अन्न धन का भण्डार भरा रहता है. इस दिन सोने, चांदी के गहने, बर्तन, सम्पति, जमीन, प्लॉट, मकान अथवा अन्य जगह निवेश से लाभ मिलता है. हर व्यक्ति सामथ्र्य के अनुसार कुछ न कुछ शुभ वस्तुएं इस दिन खरीदता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -