Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshaya tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर न करें इन चीजों की खरीददारी, इनसे होती है धन हानि
अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, लोहा या एल्युमिनिय से बनी कोई भी चीज खासकर बर्तन भूलकर भी न खरीदें. इससे राहु के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ते हैं. इस शुभ अवसर पर इन चीजों को घर लाने से नकारात्मकता बढ़ती है और मां लक्ष्मी का घर में वास नहीं होता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय तृतीया का पर्व इस बार शनिवार के दिन है, ऐसे में इस दिन कोयला, काजल, काला कपड़ा, सरसों का तेल की खरीदारी करने से बचें. इससे शनि नाराज होता है और जीवन संकट में आ सकता है.
अक्षय तृतीया के दिन परिवार के सदस्य शांति बनाए रखें क्योंकि जहां लड़ाई-झगड़ा और विवाद होते हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती. ये सौभाग्य को नष्ट कर दुर्भाग्य लाता है.
अक्षय तृतीया पर पैसों, खाने का वस्तु का लेने-देन नहीं करना चाहिए. कहते हैं जो इस दिन पैसों की उधारी करता है उसका पैसा दोबारा कभी वापस लौटकर नहीं आता.
अक्षय तृतीया पर चोरी, झूठ, जुआ, मदिरा सेवन, मासांहर भोजन करना आदि जैसे गलत कार्यों से दूरी बनाकर रखें. इससे अर्जित पाप जीवन भर साथ रहेंगे और व्यक्ति कभी सुखी और संपन्न नहीं हो पाता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -