Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल दें 5 अशुभ चीजें, नहीं तो द्वार से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं. झाडू को लेकर शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं, इनका पालन न करने वाले दुर्भाग्य को न्यौता देते हैं. अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी झाडू न रखें. इससे न सिर्फ घर की बरकत जाती है बल्कि आखा तीज पर मां लक्ष्मी की पूजा का फल भी नहीं मिलता
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में फटे-कटे जूते चप्पल के होने से अलक्ष्मी का वास होता है जिससे दरिद्रता आती है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसे में इस तरह के जूते-चप्पलों को अक्षय तृतीया से पहले घर से बाहर निकाल फेंके, नहीं तो मां लक्ष्मी द्वार तक आकर लौट जाती है.
अक्षय तृतीया से पहले टूटे हुए बर्तन भी घर से बाहर निकाल दें. टूटे हुए बर्तन घर में नकारात्मकता लाते हैं. इससे परिवार में अशांति आती है और जहां शांति नहीं होती वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
कहते हैं अक्षय तृतीया पर शुभ चीजें घर लाने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन घर में रखे कूड़ेदान को गेट के बाहर अलग जगह रखें, मुख्य द्वार पर स्वच्छता बनाएं रखें, झूठे बर्तन, गंदे-बिना धुले कपड़े भी न रखें. इससे देवी रुष्ठ हो जाती हैं.
घर में जो पौधे सूख गए हैं उन्हें जमीन के अंदर गाड़ दें या बहते पानी में प्रवाहित कर दें. सूखे पौधे घर में वास्तु दोष का कारण बनते हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो ये काम अक्षय तृतीया से पहले कर लें,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -