Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी पर गणपति के साथ मां लक्ष्मी की पूजा का बना है विशेष संयोग, इन उपायों से पाएं दोनों की कृपा
धन प्राप्ति - अनंत चतुर्दशी पर श्रीहरि की पूजा का विधान है. 9 सितंबर 2022 को शुक्रवार का दिन है, ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का योग बना है. भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की भी उपासना करें. इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और श्री सूक्त का पाठ करने से घर में बरकत बनी रहती है. मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवाद - अनंत चतुर्दशी पर श्रीहरि के अनंत रूपों का ध्यान करते हुए पूजा के कलश पर 14 जायफल चढ़ाएं और फिर इन्हें नदी या बहते जल में प्रवाहित कर दें. मान्यता है इससे पुराने विवाद समाप्त हो जाते है.
आत्मविश्वास - अनंत चतुर्दशी पर 14 गांठ वाला अनंत सूत्र बांधा जाता है. मान्यता है ये 14 गांठ श्रीहरि के 14 लोकों का प्रतिनिधित्व करती हैं. इसे बांधने के बाद आत्मविश्वास बढ़ता है. कार्यों में सिद्धी प्राप्त होती है. नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. इससे अनंत सुखों की प्राप्ति होती है.
बीमारी - गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है तो अनंत चतुर्दशी पर एक अनार पीड़ित व्यक्ति के सिर से 7 बार वार कर विष्णु जी के कलश पर चढ़ा दें. इसके बाद अनार गाय को खिलाएं. मान्यता है इस उपाय से रोगों से मुक्ति मिलती है.
दुख - जीवन में निराशा छाई हो, हर तरफ से असफलता मिल रही हो तो अनंत चतुर्दशी पर एक लड्डू में 14 लौंग लगाकर सत्यनारायण भगवान के कलश पर अर्पित करें. पूजा के बाद इसे चुपके से किसी चौराहे पर रखे दें. ये टोटका मुसीबतों से पार पाने में बहुत लाभकारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -