Astro Tips: बैठे-बैठे पैर हिलाना क्यों होता है अशुभ, वजह जान ली तो दोबार कभी नहीं करेंगे
बैठे या लेटे हुए पैर हिलाना न सिर्फ एक गलत आदत है बल्कि इसका ज्योतिष शास्त्र से गहरा संबंध है. शास्त्रों के अनुसार चारपाई, कुर्सी, बेड आदि उंची जगहों पर बैठकर पैर या लेटे हुए पैर हिलाने से कुंडली में चंद्रमा दुर्बल होता है. ऐसे में चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रमा के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति को किसी भी कार्य में शांति नहीं मिलती, वह आए दिन सेहत या फिर आर्थिक तंगी से परेशान रहता है. धन खर्च बढ़ने लगते हैं.
बैठे हुए पैर हिलाना मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनती है. मान्यता है इससे घर की बरकत चली जाती है और दरिद्रता का वास होने लगता है.
मां अन्नपूर्णा का निरादर मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, यही वजह है कि खाना खाते वक्त बड़े-बुजुर्ग पैर हिलाने के मना करते हैं. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और पूरे परिवार को धन-धान्या की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ता है
कहते हैं पूजा में बैठे हुए पैर हिलाने से पूजन-व्रत निष्फल हो जाते हैं. चूंकि ये आदत व्यक्ति की मानसिक क्षमता को कम कर देती है. ऐसे में इंसान किसी भी चीज में निर्णय नहीं ले पाता.
विज्ञान में भी पैर हिलाना सेहत के लिए खराब आदत माना गया है. मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम बताया गया है और यह एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी की वजह से हार्ट, किडनी, पार्किंसंस से संबंधित समस्या बढ़ जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -