Tulsi Root Benefit: तुलसी की जड़ है बेहद चमत्कारी, इन उपायों से दूर करें आर्थिक तंगी
किसी कार्य में बाधा आ रही है. काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो तुलसी की थोड़ी सी जड़ को गंगाजल से धोएं और फिर पूजा करने बाद पीले कपड़े में इसे बांध लें. जब भी शुभ कार्य के लिए जाए तो इसे साथ ले जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रहों के अशुभ प्रभाव से पीड़ित हैं तो तुलसी की जड़ को एक लाल कपड़े में बाधकर अपने पास रखें. इसे चांदी के ताबीज में भी पहन सकते हैं. कहते हैं इससे ग्रहों की शुभता मिलती है.
व्यापार, नौकरी, या घर में मानसिक और शारीरिक तनाव से परेशान हैं तो तुलसी के जड़ की माला बनाकर मंदिर या कार्यस्थल पर टेबल पर इसे रखें. ध्यान रहे इसे जहां रखना है वह जगह साफ हो. मान्यता है इससे लक्ष्मी की कृपा मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है.
आर्थिक समस्या से राहत पाना है तो प्रतिदिन तुलसी में जल चढ़ाएं और संध्या काल में घी का दीपक लगाकर परिक्रमा लगाएं. शुक्रवार के दिन इसकी जड़ को चांदी के ताबीज में पहन लें. कहते हैं इससे पैसों की तंगी खत्म होती है.
मन को शांत करने के लिए तुलसी की जड़ की माला को गले में धारण कर लें. आप चाहें तो इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -